धनबाद : तेतुलमारी में पानी की पाइपलाइन जोड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े समेत 2 खबरें

Tetulmari (Katras) : राजगंज-सिजुआ मार्ग पर पांडेडीह टिल्हा बिहार धौड़ा के समीप मंगलवार को झामाडा के पानी कनेक्शन (पाइपलाइन) जोड़ने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनो पक्षों में गाली-गलौज होते-होते बात हाथापाई पर आ गई. कुछ समय के लिए वहां तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. तेतुलमारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों […]

May 22, 2024 - 05:30
 0  4
धनबाद : तेतुलमारी में पानी की पाइपलाइन जोड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े समेत 2 खबरें

Tetulmari (Katras) : राजगंज-सिजुआ मार्ग पर पांडेडीह टिल्हा बिहार धौड़ा के समीप मंगलवार को झामाडा के पानी कनेक्शन (पाइपलाइन) जोड़ने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनो पक्षों में गाली-गलौज होते-होते बात हाथापाई पर आ गई. कुछ समय के लिए वहां तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. तेतुलमारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया गया कि चंदौर तीनपटिया धौड़ा में पानी की पाइपलाइन दो वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे जोड़ने के लिए तीनपटिया धौड़ा के लोग मेन पाइप के समीप जमीन की खुदाई कर रहे थे. तभी पांडेडीह छह नंबर बस्ती से काफी संख्या मे महिला-पुरुष पहुंच गए और हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि पाइपलाइन जोड़ने से हमलोगों को पानी नहीं मिल पाएगा. स्थिति बिगड़ती देख चंदौर पाटिया के ग्रामीण थाना पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने लोहा चोरों को खदेड़ा, पुलिस की भी फजीहत की

Madhuban : खरखरी ओपी क्षेत्र की मधुबन कोलियरी स्थित बंद  भूमिगत खदान में सोमवार की रात गैस कटर से लोहा काट रहे चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. हा चोर मौके पर गैस सिलिंडर सहित अन्य उपकरण छोड़कर भाग खड़े हुए, जिसे ग्रामीणों ने रख लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस की फजीहत की. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात लोहा चोर गिरोह बंद खदान में पहुंचा. चोर गैस कटर से लोहा काट रहे थे. खदान से चिंगारी निकलते देख ड्यूटी जा रहे एक ग्रामीण ने घटना की खबर गांववालों को दे दी. खबर पाते ही दर्जनो की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर खदान की ओर दौड़ पड़े. इधर, ग्रामीणों को आते देख लोहा चोर भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने कुछ दूर तक उन्हें खदेड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर चांर भागने में सफल हो गए. लेकिन उनका गैस सिलेंडर छूट गया, जिसे ग्रामीणों ने रख लिया है. ओपी प्रभारी सहबाज अंसारी ने बताया कि जब्त गैस सिलेंडर ग्रामीणों के पास है. जिसे स्थानीय  मुखिया के पास रखने को कहा गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow