Jamshedpur : शहीदों के बलिदान का मूल्य आज की नौजवान पीढ़ी को बताना जरूरी- काले

Jamshedpur (Sunil Pandey) : नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानी रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान और रामप्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर नमन परिवार की बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और कई सम्मानित गणमान्यों ने शहीदों […]

Dec 20, 2024 - 05:30
 0  1
Jamshedpur : शहीदों के बलिदान का मूल्य आज की नौजवान पीढ़ी को बताना जरूरी- काले

Jamshedpur (Sunil Pandey) : नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानी रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान और रामप्रसाद बिस्मिल के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर नमन परिवार की बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और कई सम्मानित गणमान्यों ने शहीदों की वीरता और उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

देशभक्ति केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्यों और बलिदान से सिद्ध होती है: काले

इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि रोशन सिंह, अशफाक उल्ला ख़ान और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महान नायकों ने अपने साहस, समर्पण और बलिदान से हमें यह सिखाया कि देशभक्ति केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्यों और बलिदान से सिद्ध होती है. आज के दिन हम उनके अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि उनके आदर्शों पर चलते हुए हम अपने देश को आगे बढ़ाएंगे और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं होने देंगे. नमन परिवार का यह मानना है कि ऐसे शहीदों का बलिदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका आदर्श हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा.

शहीदों के बलिदान का मूल्य हम कभी नहीं चुका सकते : बृजभूषण सिंह

वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि आज हम उन महान क्रांतिकारियों की शहादत को याद कर रहे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान दी और हमें एक स्वतंत्र देश की सौगात दी. रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे नायक केवल अपने समय के ही नहीं, बल्कि सदियों तक प्रेरणा देने वाले वीर थे. इन शहीदों के बलिदान का मूल्य हम कभी नहीं चुका सकते. हम उनके अद्वितीय योगदान को नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे. इस मौके पर सरदार बलविंदर सिंह, रामकेवल मिश्रा, रितिका श्रीवास्तव, भागवत मुखर्जी एवं अन्य गणमान्य ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल एप के माध्यम से होगी कीट एवं बीमारियों की योगी पहचान

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow