Jamshedpur : स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से एक की मौत, एक घायल
Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव रामजनम नगर टोल ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के क्रम में हल्दीपोखर दामुडीह निवासी 21 वर्षीय नीतेश सीट […]
Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव रामजनम नगर टोल ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह स्टंट करने के दौरान बाइक स्किट करने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के क्रम में हल्दीपोखर दामुडीह निवासी 21 वर्षीय नीतेश सीट की मौत हो गई, जबकि उसका साथी विभीषण सरदार का दायां पैर टूट गया है. नीतेश और विभीषण दोनों गुजरात के सूरत स्थित टाइल्स फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों गुरुवार रात ही ट्रेन से शहर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : अपने सांसद के केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर विस्थापितों में जगी आस
रिश्तेदार से मिलने जाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि वापसी में रात होने की वजह से दोनों स्टेशन में ही सो गए. सुबह 4 बजे दोनों आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित घर पहुंचे. आराम करने के बाद दोनों बाइक लेकर कदमा में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने के लिए निकले और वहां से दोनों हल्दीपोखर घर जाने वाले थे. इसी बीच टोल ब्रिज पार करने के बाद टाटा स्टील यार्ड के पास बाइक स्किट करने से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही इसकी सूचना फोन कर परिजनों को भी दी. इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे. नीतेश की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है. वह घर का इकलौता बेटा था.
What's Your Reaction?