JBKSS अध्यक्ष जयराम महतो की अग्रिम बेल पर 18 जून को फैसला
Ranchi : JBKSS के अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची सिविल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. सरकार और जयराम महतो का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब अदालत इस मामले में 18 जून को फैसला सुनाएगा. इसके […]
Ranchi : JBKSS के अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची सिविल कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. सरकार और जयराम महतो का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब अदालत इस मामले में 18 जून को फैसला सुनाएगा. इसके साथ ही अदालत ने जयराम महतो के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को फैसला आने तक बरकरार रखा है. रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त (AJC 15) की कोर्ट में जयराम की याचिका पर सुनवाई हुई. जयराम महतो के खिलाफ रांची पुलिस ने रांची के नगड़ी थाना में वर्ष 2022 में दर्ज कांड संख्या 48 में वारंट लिया है. वारंट प्राप्त करने के बाद रांची पुलिस ने गिरिडीह में जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी थी. लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया.
इसे भी पढ़ें –570 करोड़ खर्च कर रांची की बिजली व्यवस्था में होगा सुधार
What's Your Reaction?