बिहार-झारखंड सीमा सील: हजारीबाग में जीटी रोड पर लगा लंबा जाम
Ranchi: बिहार सरकार ने हजारीबाग जिला से सटे सीमा को सील कर दिया है, जिससे झारखंड से यूपी जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थम गया है. हालांकि, बिहार से झारखंड की ओर आने वाली लेन को खुला रखा गया है. कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बीते लगभग चार दिनों से जाम की […]

Ranchi: बिहार सरकार ने हजारीबाग जिला से सटे सीमा को सील कर दिया है, जिससे झारखंड से यूपी जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थम गया है. हालांकि, बिहार से झारखंड की ओर आने वाली लेन को खुला रखा गया है. कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बीते लगभग चार दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है.
बन गई है जाम की स्थिति
भारी भीड़ को देखते हुए बिहार सरकार ने झारखंड सीमा से लगे जीटी रोड के इलाके को बाराचट्टी थाना अंतर्गत ‘भलुआ’ में सील कर दिया. भलुआ, झारखंड सीमा के चोरदाहा से सटा हुआ है. सीमा सील होने की वजह से वाहनों का जाम झारखंड सीमा के चोरदाहा से लेकर चौपारण तक पहुंच गया, जो लगभग 20 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही.
महाकुंभ के कारण बढ़ी भीड़
महाकुंभ के कारण बिहार, ओडिशा और झारखंड से बड़ी संख्या में वाहन प्रतिदिन नेशनल हाईवे 2 के जरिए यूपी की ओर जा रहे हैं. लंबे ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों को भोजन और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड से एक भी वाहनों को बिहार की सीमा में जाने नहीं दिया जा रहा है.
हजारीबाग प्रशासन ने झारखंड सीमा में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई
इधर, बिहार की सीमा सील होने के बाद हजारीबाग प्रशासन द्वारा झारखंड सीमा में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाते हुए जीटी रोड पर पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग और सुविधा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी Poor lady…भाजपा ने कहा,आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






