बोकारो : एसीसी कंपनी ने ठेकेदार को दिया मेडिक्लेम का एक लाख का चेक
Bokaro : अडाणी समूह की कंपनी एसीसी सीमेंट ने बोकारो जिले के बालीडीह निवासी ठेकेदार सुकू शेख को शुक्रवार मेडिक्लेम का एक लाख रुपए का चेक दिया है. कंपनी के सेल्स ऑफिसर रोशन कुमार व टेक्निकल सर्विस इंजीनियर अमित कुमार पंडित ने उन्हें चेक सौंपा. सुकू शेख एसीसी कंपनी के रिवार्ड कनेक्ट के माध्यम से […]
Bokaro : अडाणी समूह की कंपनी एसीसी सीमेंट ने बोकारो जिले के बालीडीह निवासी ठेकेदार सुकू शेख को शुक्रवार मेडिक्लेम का एक लाख रुपए का चेक दिया है. कंपनी के सेल्स ऑफिसर रोशन कुमार व टेक्निकल सर्विस इंजीनियर अमित कुमार पंडित ने उन्हें चेक सौंपा. सुकू शेख एसीसी कंपनी के रिवार्ड कनेक्ट के माध्यम से कंपनी से जुड़े ठेकेदार हैं. उनकी पत्नी पत्नी लंबे समय से बीमार थी. इलाज में मोटी राशि खर्च होने के कारण सुकू की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. जब सुकु ने कंपनी के अधिकारियों से इस बात का जिक्र किया, तो पत्नी के इलाज में मेडिक्लेम कार्ड की सहायता उपलब्ध कराई गई.
ठेकेदार सुकू शेख की पत्नी का पिछले महीने इलाज के दौरान ही निधन हो गया. एसीसी के रिवार्ड कनेक्ट कार्यक्रम से जुड़े होने के कारण उन्हें एक लाख रुपये की मेडिक्लेम राशि का भुगतान किया गया. कंपनी के अधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर चेक सौंपा. रिवार्ड कनेक्ट एसीसी के ठेकेदारों और मिस्त्री के लिए एक कार्यक्रम है, जिसके तहत ठेकेदार या परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए एक लाख रुपए का मेडिक्लेम देने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें : झारखंड में निकाय चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे राजनीतिक दल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?