J&k : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल
Shrinagar : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रातभर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मारा गिराया. वहीं एक जवान भी घायल हो गया. श्रीनगर की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे […] The post J&k : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल appeared first on lagatar.in.
Shrinagar : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रातभर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मारा गिराया. वहीं एक जवान भी घायल हो गया. श्रीनगर की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23-24 जुलाई को संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया. मंगलवार देर रात सर्च अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियां दिखायी देने पर सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी. इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से रातभर गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है.
PTI SHORTS | Terrorist killed, soldier injured in encounter in J&K's Kupwara
WATCH: https://t.co/2PmK1rG9iM
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines. #PTIVideos
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2024
जम्मू-कश्मीर में आये दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच होती है मुठभेड़
बता दें कि जम्मू कश्मीर से आये दिन सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आती है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 23 जुलाई को अहले सुबह एलओसी पर आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. हालांकि सेना के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. सैनिकों ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. लेकिन इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 17 जुलाई की रात सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये थे, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में सुरक्षाबल सर्च अभियान के दौरान एक सरकारी स्कूल में ठहरे थे. तभी देर रात करीब दो बजे आतंकवादियों ने शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रही. इस बीच आतंकवादियों की ओर से की गयी गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गये.
The post J&k : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?