गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ में भंडारा सेवा और संगम पर पूजा-अर्चना की
Prayagraj : मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ आज मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. बता दें कि इस महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप संयुक्त रूप से हर दिन लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं. महाकुंभ पहुंच कर गौतम अडानी ने इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की. […]

Prayagraj : मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ आज मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. बता दें कि इस महाकुंभ में इस्कॉन और अडानी ग्रुप संयुक्त रूप से हर दिन लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं. महाकुंभ पहुंच कर गौतम अडानी ने इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की. सोमवार 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं. वे आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, मैं महाकुंभ के लिए बहुत-बहुत उत्साहित हूं. महाकुंभ पहुंचे गौतम अडानी ने संगम पर पूजा-अर्चना और फिर प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किये.
मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है
संगम में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है. यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है. कहा कि उत्तर प्रदेश में अवसर बहुत ज्यादा हैं, राज्य के विकास में अडानी ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. बता दें कि गौतम अडानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. तय कार्यक्रम के अनुसार त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना की. इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी शामिल हुए.
#MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his family offers prayers at Triveni Sangam, Prayagraj pic.twitter.com/JTJyDhvsLj
— ANI (@ANI) January 21, 2025
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani distributes food to people after offering prayers at Prayagraj’s Lete Hanuman Mandir.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/QAQCxSwI5X
— ANI (@ANI) January 21, 2025
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani at the camp of ISKCON Temple at #MahaKumbhMela2025
The Adani Group and ISKCON have joined hands to serve meals to devotees at the Maha Kumbh Mela in Prayagraj. The Mahaprasad Seva is being offered for the… pic.twitter.com/ndX9Keyq5w
— ANI (@ANI) January 21, 2025
#MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his wife Priti Adani distributes food to people at the camp of ISKCON Temple
The Adani Group and ISKCON have joined hands to serve meals to devotees at the Maha Kumbh Mela in Prayagraj.… pic.twitter.com/If6IZk44Lv
— ANI (@ANI) January 21, 2025
कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है!
यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम @IskconInc के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस… pic.twitter.com/0DMlzO56hY
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 9, 2025
जान लें कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) और अडानी ग्रुप ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में श्रद्धालु के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से शुरू हुई है. यह सेवा 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि तक चलेगी
मैं जो भी कर रहा हूं मेरा भगवान यह सुनिश्चित कर रहा है
याद करें कि कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिशन के अध्यक्ष गुरु प्रसाद स्वामी महाराज के साथ बातचीत के क्रम में गौतम अडानी ने कहा था, मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखता हूं. हम जिस भी मुकाम पर पहुंच जाएं, कभी-कभी जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपनी योग्यता के कारण यहां नहीं पहुंचा हूं. मैं जो भी कर रहा हूं मेरा भगवान यह सुनिश्चित कर रहा है कि मैं वह कर रहा हूं इसलिए, पैसा और आपकी व्यक्तिगत क्षमता की जरूरत की दूसरी चीजें बहुत ही मामूली हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






