पश्चिम बंगाल : ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल सड़क पर उतरे…

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता से बात की है.  Kolkata : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली. जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार पहले लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के साथ रेप किया गया, फिर उसका बेरहमी से मर्डर कर […] The post पश्चिम बंगाल : ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल सड़क पर उतरे… appeared first on lagatar.in.

Aug 11, 2024 - 05:30
 0  2
पश्चिम बंगाल : ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल सड़क पर उतरे…

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता से बात की है.

 Kolkata : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली. जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार पहले लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के साथ रेप किया गया, फिर उसका बेरहमी से मर्डर कर दिया गया. कोलकाता पुलिस के अनुसार मामला सुसाइड का नहीं है. रेप के बाद हत्या हुई है. ट्रेनी डॉक्टर की गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई मिली है. उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी है. ट्रेनी डॉक्टर सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी. कोलकाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर CBI जांच की मांग की है,

नर्सों ने शनिवार को कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन किया

ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए नर्सों ने आज शनिवार को कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए. कांग्रेस ने कहा, जांच कमेटी में कांग्रेस को भी शामिल करें, वाम दल SFI और DYFI ने कहा कि घटना को विरोध में पश्चिम बंगाल में चक्का जाम करेंगे.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता से बात की है. खबर है कि ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों ने ममता से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. सीएम ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया 

पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न और हत्या की बात सामने आयी है. पोस्टमार्टम के क्रम में दो महिला गवाह और महिला की मां मौजूद थीं, जिसे कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दर्ज है, उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोटें थीं. पीड़िता के निजी अंगों से भी खून बह रहा था. पेट, बाये पैर…गर्दन, दाये हाथ और…होंठों पर भी चोटों के निशान थे.

ममता  सरकार कोलकाता पुलिस का इस्तेमाल मामले को दबाने के लिए कर रही है  : भाजपा

भाजपा IT सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा, अस्पतालमें एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना हुई. आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार कोलकाता पुलिस का इस्तेमाल मामले को दबाने के लिए कर रही है

ट्रेनी डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न मामले पर भाजपा की वरिष्ठ नेता अग्निमित्र पॉल ने कहा कि उसके शरीर पर जख्म था. इलाज के बाद पीड़िता की मौत हो गयी. उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के शव का पोस्टमॉर्टेम शाम को कराये जाने का विरोध किया. सवाल किया कि शाम को पोस्टमॉर्टम क्यों किया गया?

पश्चिम बंगाल गुंडों के हाथों में चला गया है …

कोलकाता के डॉक्टर मानस गुमटा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह केवल डॉक्टरों के बारे में नहीं है. पश्चिम बंगाल गुंडों के हाथों में चला गया है . उनका आरोप है कि प्रशासन मामले के तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है, इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने मांग की कि आरजी कर अस्पताल के बाहर के फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाना चाहिए. आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा नहीं होना चाहिए

पिता का आरोप, बेटी की रेप के बाद हत्या की गयी

ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट की PG स्टूडेंट थी. वह गुरुवार, 8 अगस्त की रात ड्यूटी पर थी. पिता ने आरोप लगाया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उनकी बेटी का रेप करने के बाद हत्या की गयी है. यह आरोप भी लगाया कि सच्चाई को छिपाने की कोशिश की जा रही है.

 

The post पश्चिम बंगाल : ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल सड़क पर उतरे… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow