हर घर तिरंगा अभियान पर कांग्रेस बरसी, कहा, पीएम मोदी के वैचारिक परिवार ने तिरंगे को अस्वीकार किया था
NewDelhi : कांग्रेस ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उस राष्ट्रीय प्रतीक को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे उनके वैचारिक परिवार ने लंबे समय तक अस्वीकार किया था. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई इतिहास और प्रतीक नहीं […] The post हर घर तिरंगा अभियान पर कांग्रेस बरसी, कहा, पीएम मोदी के वैचारिक परिवार ने तिरंगे को अस्वीकार किया था appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : कांग्रेस ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उस राष्ट्रीय प्रतीक को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे उनके वैचारिक परिवार ने लंबे समय तक अस्वीकार किया था. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई इतिहास और प्रतीक नहीं है, जिसे भारत अपना मान सके. रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने एक और हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है.
The #Congress took a swipe at Prime Minister Narendra Modi over his appeal to people for the “Har Ghar Tiranga” campaign, alleging that he is attempting to appropriate a national symbol “his ideological kin have long disowned”.https://t.co/oD8QSr9nwU
— The Hindu (@the_hindu) August 10, 2024
गोलवलकर ने तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने के कांग्रेस के फैसले की आलोचना की
तिरंगे के साथ आरएसएस के संबंधों का संक्षिप्त इतिहास देखना चाहिए. उन्होंने कहा, आरएसएस के दूसरे प्रमुख एमएस गोलवलकर ने अपनी पुस्तक बंच ऑफ थॉट्स में तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने के कांग्रेस के फैसले की आलोचना की थी. उन्होंने इसे सांप्रदायिक और सिर्फ बहकने और नकल करने का मामला करार दिया था. रमेश ने दावा किया कि आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने 1947 में लिखा था कि तिरंगे को हिंदुओं द्वारा कभी अपनाया नहीं जाएगा और न ही इसका सम्मान किया जाएगा. शब्द तीन अपने आप में एक बुराई है और तीन रंगों वाला झंडा निश्चित रूप से बहुत बुरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पैदा करेगा. यह देश के लिए हानिकारक है.
राष्ट्रीय ध्वज पर भगवा रंग ही एकमात्र रंग होना चाहिए
रमेश के मुताबिक, वर्ष 2015 में आरएसएस ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज पर भगवा रंग ही एकमात्र रंग होना चाहिए, क्योंकि अन्य रंग सांप्रदायिक विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने दावा किया, आरएसएस ने 2001 तक अपने मुख्यालय में नियमित रूप से तिरंगा नहीं फहराया और जब तीन युवकों ने इसके परिसर में तिरंगा फहराने की कोशिश की, तब जबरदस्ती करने का अपराध’बताकर उन पर मामला दर्ज किया गया.रमेश ने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री उस राष्ट्रीय प्रतीक को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे उनके वैचारिक परिवार’ ने लंबे समय से अस्वीकार किया था, क्योंकि उनके संगठन का कोई इतिहास और प्रतीक नहीं है, जिसे भारत अपना मान सके. विशेष रूप से उस दिन जब भारत और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ मना सकते हैं, जिसमें आरएसएस ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था
The post हर घर तिरंगा अभियान पर कांग्रेस बरसी, कहा, पीएम मोदी के वैचारिक परिवार ने तिरंगे को अस्वीकार किया था appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?