राहुल गांधी शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के निदेशक मंडल के सदस्यों से मिले
NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के निदेशक मंडल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व काउंसिल के सीईओ और नाटो में पूर्व अमेरिकी राजदूत इवो एच डाल्डर ने किया. LoP Shri @RahulGandhi today met with a delegation from the Board of […]

NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के निदेशक मंडल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व काउंसिल के सीईओ और नाटो में पूर्व अमेरिकी राजदूत इवो एच डाल्डर ने किया.
LoP Shri @RahulGandhi today met with a delegation from the Board of Directors of the Chicago Council on Global Affairs, led by Ambassador @IvoHDaalder, CEO of the Council and former U.S. Ambassador to NATO.
Delhi pic.twitter.com/hoaK3jMOIK
— Congress (@INCIndia) February 26, 2025
प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय रक्षा सचिव से भी मुलाकात की
प्रतिनिधिमंडल ने बाद में भारतीय रक्षा सचिव से मुलाकात की. रक्षा मंत्रालय के अपने एक्स हैंडल पर लिखा, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने आज शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स से मुलाकात की, राजदूत इवो डाल्डर और प्रतिष्ठित सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की. बैठक में वैश्विक सुरक्षा सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और प्रमुख रक्षा प्राथमिकताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. लिखा कि इस तरह के उत्पादक आदान-प्रदान अधिक सुरक्षित भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करते हैं.
बता दें कि शिकागो काउंसिल एक गैर-पक्षपाती, गैर-लाभकारी संगठन है. यह वैश्विक मामलों में ज्ञान और जुड़ाव बढ़ाने के लिए समर्पित माना जाता है. विशेषज्ञों के नेतृत्व में इसका गहन विश्लेषण जनमत अनुसंधान नीतिगत बातचीत को प्रभावित करता है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






