J&K : गांदरबल आतंकी हमले की NIA करेगी जांच

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान कर दिया है शुरू श्रमिक कैंप पर आतंकियों ने किया था हमला एक डॉक्टर समेत सात श्रमिकों की मौत पांच घायलों का चल रहा इलाज  Shrinagar :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गांदरबल आतंकी हमले की जांच करेगी. एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम सोमवार […] The post J&K : गांदरबल आतंकी हमले की NIA करेगी जांच appeared first on lagatar.in.

Oct 22, 2024 - 05:30
 0  1
J&K : गांदरबल आतंकी हमले की NIA करेगी जांच
  • सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान कर दिया है शुरू
  • श्रमिक कैंप पर आतंकियों ने किया था हमला
  • एक डॉक्टर समेत सात श्रमिकों की मौत
  • पांच घायलों का चल रहा इलाज 

Shrinagar :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गांदरबल आतंकी हमले की जांच करेगी. एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. इस हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों का मानना है कि निर्दोष व निहत्थे नागरिकों की हत्या आतंकियों की हताशा का परिणाम है. उनका कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए. वहीं इस चुनाव में बड़ी संख्या में जनता ने भाग लिया. ऐसे में आतंकवादी बौखलाहट में हैं. इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया.

रविवार देर रात श्रमिक कैंप पर आतंकियों ने किया था हमला

बता दें कि जम्मू कश्मीर के गगनगीर इलाके में रविवार रात 8:15 बजे एक श्रमिक कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात मजदूरों की मौत हो गयी थी. मारे गये लोगों में स्थानीय और बाहरी लोग शामिल थे, जो गगनगीर और सोनमर्ग के बीच एक टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. मृतकों की पहचान फहीम नासिर (सुरक्षा प्रबंधक, बिहार), अंगिल शुक्ला (मैकेनिकल मैनेजर, मध्य प्रदेश), मोहम्मद हनीफ (बिहार), डॉ. शहनवाज (बडगाम, कश्मीर), कलीम (बिहार), शशि अब्रोल (डिजाइनर, जम्मू) और गुरमीत सिंह (रिगर, गुरदासपुर, पंजाब) के तौर पर हुई है. वहीं पांच घायलों का श्रीनगर के सुपर स्पेशलिटी एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मनोज सिन्हा ने अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल जाना

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने सोमवार को एसकेआईएमएस अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गगनगीर आतंकी हमले में घायल हुए श्रमिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए श्रीनगर के अस्पताल का दौरा किया. मैं उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.

 

अमित शाह ने हमले की कड़ी निंदा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले के तुरंत बाद एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी निंदा की थी. उन्होंने लिखा था कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा और सुरक्षा बलों द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस कठिन समय में मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कई निर्माण श्रमिक और एक डॉक्टर मारे गये हैं. लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य भारत को जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में बाधा नहीं डाल सकता. एक राष्ट्र के रूप में, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

 इस कृत्य के पीछे जो भी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी : मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए इस घिनौने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस कृत्य के पीछे जो भी हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. हमने पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी है. हमारे बहादुर जवान मैदान में हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकियों को इस कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़े. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पूरा देश इस दुख की घड़ी में परिवारों के साथ खड़ा है.

सीएम अब्दुल्ला ने आतंकी हमले को आतंकियों का कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे आतंकियों का कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि गगनगीर हमले में घायल मजदूरों की संख्या अभी अंतिम नहीं है, क्योंकि कुछ स्थानीय और बाहरी मजदूर घायल हुए हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायलों की पूरी तरह से रिकवरी हो. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे “बेमतलब की हिंसा” बताया. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी इस हमले की निंदा की. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि सोनमर्ग में हुए इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें दो लोगों की जान चली गयी है. मेरी संवेदनाएं इन परिवारों के साथ हैं. अपराधियों को सजा दिलाई जानी चाहिए.

गांदरबल जैसे हमले कश्मीर को कभी पाकिस्तान में नहीं मिला सकते : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि गांदरबल जैसे हमले कश्मीर को पाकिस्तान में नहीं मिला सकते. जब तक पाकिस्तान कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान का नेतृत्व वास्तव में भारत के साथ दोस्ती में दिलचस्पी रखता है, तो उसे निर्दोष लोगों की हत्या बंद कर देनी चाहिए. कश्मीर कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन सकता.

The post J&K : गांदरबल आतंकी हमले की NIA करेगी जांच appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow