J&K : कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर, दो जवान घायल
दो जवानों के भी घायल होने की खबर है Shrinagar : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की भी खबर है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम और […]
- दो जवानों के भी घायल होने की खबर है
Shrinagar : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के भी घायल होने की भी खबर है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कादर में आतंकियों के एक समूह की होने की खबर मिली. सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया.
STORY | Five terrorists gunned down in J-K's Kulgam district
READ: https://t.co/vPynQypYkj pic.twitter.com/RoBXC07gZO
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
VIDEO | An encounter broke out between terrorists and security forces in Jammu and Kashmir's #Kulgam district.
Security forces had launched a cordon-and-search operation at Kadder in the Behibagh area of the district on Wednesday night following information about the presence… pic.twitter.com/cE7geu8dpx
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
विशेष खुफिया से मिली थी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना
सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि विशेष खुफिया से आतंकवादियों की मौजूदगी सूचना मिली थी. इस इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सैनिकों ने वहां संदिग्ध गतिविधि देखी. बताया कि सेना के जवानों को देख आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.
OP KADER, Kulgam
On 19 Dec 24, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Operation launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice at Kader, Kulgam. Suspicious activity was observed by vigilant troops and on being challenged, terrorists opened… pic.twitter.com/9IxVKtDZkl
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) December 19, 2024
इस साल सुरक्षाबलों ने मार गिराये 45 आतंकी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल कई बार आतंकवादी घटनाएं सामने आयी हैं. 20 अक्टूबर को मध्य कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सात लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकियों को मार गिराया था. मारे गये आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे. जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में 142 आतंकवादी मारे गये थे. वहीं इस साल अब तक सेना के जवानों के 45 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं 2019 में आतंकी हमले में 50 नागरिकों की जान गयी थी, जो जबकि इस साल नवंबर के पहले सप्ताह तक घटकर 14 रह गया.
What's Your Reaction?