संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पहुंचा बिजली विभाग, मीटर से लेकर एसी-पंखे तक की कर रहा जांच
UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के संभल में जिले में बिजली विभाग पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत बिजली विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची है. बिजली विभाग की टीम सांसद के घर में बिजली चेकिंग और […]
UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के संभल में जिले में बिजली विभाग पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए अभियान चला रहा है. इसके तहत बिजली विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची है. बिजली विभाग की टीम सांसद के घर में बिजली चेकिंग और 17 दिसंबर को लगाये गये नये स्मार्ट मीटर की रीडिंग की. जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ने सांसद के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिन्हित किया है. जिसको लेकर बिजली विभाग की टीम उनके घर मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की जांच करने पहुंची. इस दौरान सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है.
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: A team from State Electricity Department, along with a large number of security personnel, arrives at the residence of SP MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the… pic.twitter.com/FbczWgBjKD
— ANI (@ANI) December 19, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Heavy security presence outside the residence of Samajwadi Party MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the premises of the MP. pic.twitter.com/0BBlN3cOL9
— ANI (@ANI) December 19, 2024
बिजली विभाग की मांग मुहैया कराया गया है पुलिस बल : शिरिश चंद्रा
संभल के एडिशनल एसपी शिरिश चंद्रा ने कहा कि बिजली विभाग की मांग की थी. इसलिए उन्हें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया कराया गया है. ताकि वे अपना काम सुचारू रूप से कर सकें. पुलिस बल यहां मौजूद है और यह सुनिश्चित करेगा कि काम सुचारू रूप से चले. हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. तहा कि बिजली विभाग की टीम जांच कर रही है.
#WATCH | Shrish Chandra, Additional SP Sambhal says, "Electricity Department had sought Police presence. They have been provided adequate force so that they can do their work smoothly. Police force is here and it will ensure smooth work. We are ready to face any kind of… https://t.co/YyNEiOzz7M pic.twitter.com/NMJMMwLviP
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन मिले, विभाग ने हटाकर नया मीटर लगाया
बिजली विभाग के अनुसार, सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन दो किलोवाट का है, जो सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम पर है. दूसरा कनेक्शन भी दो किलोवाट का है, जो उनके दादा शफीकउर्रहमान बर्क के नाम है. उनके दादा की मृत्यु के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई संशोधन नहीं कराया गया. जिसके बाद बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाकर नया मीटर लगाया था. वगीं पुराने मीटर को सील कर लैब में जांच के लिए भेजा था.
जून में 13 यूनिट खपत, जुलाई से नवंबर तक मीटर में शून्य यूनिट की खपत
बिजली विभाग का कहना है कि सांसद के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं बरती गयी है. पिछले छह माह में सांसद के मीटर में लगातार शून्य यूनिट की खपत दिखायी गयी है. हालांकि केवल जून महीने में सांसद के मीटर में 13 यूनिट की खपत दर्ज की गयी. जुलाई से नवंबर तक मीटर में शून्य यूनिट की खपत दिखायी गयी है.
पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा केस किये दर्ज
खबर है कि पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा केस दर्ज किये हैं. संभल में पुलिस-प्रशासन बिजली विभागके साथ लगातार बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए अभियान चला रहा है. संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ का बकाया है. दिलचस्प बात यह है कि संभल में 46 साल से बंद जो मंदिर मिला है, वह भी बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान ही मिला है. इसके आलावा आज सरायतरीन इलाके में भी एक मंदिर(राधा गोविंद मंदिर) बंद मिला है.
What's Your Reaction?