JSSC CGL पेपर लीक का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए PIL
Ranchi: इस वर्ष 28 जनवरी को हुई JSSC CGL परीक्षा के दौरान हुए पेपर लीक की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मांग की गई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की जाए. क्योंकि पुलिस की एसआईटी की जांच अब […] The post JSSC CGL पेपर लीक का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए PIL appeared first on lagatar.in.
Ranchi: इस वर्ष 28 जनवरी को हुई JSSC CGL परीक्षा के दौरान हुए पेपर लीक की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मांग की गई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की जाए. क्योंकि पुलिस की एसआईटी की जांच अब तक सार्वजनिक नहीं हुई और न ही उस जांच में सभी तथ्य सामने आए हैं. अब तक इस जनहित याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है. दरअसल राज्य सरकार ने जनवरी महीने में JSSC CGL की परीक्षा ली थी, जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी समेत सात पुलिस अधिकारियों की एसआईटी गठित की थी. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में सौंप दी है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद आयोग ने पहले थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी. इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. रांची पुलिस की एसआईटी ने पेपर लीक के इस केस में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम और उनके दो बेटों को फरवरी महीने में ही गिरफ्तार किया था. इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कई नामों वाले ब्लैंक चेक और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए गए थे.
इसे भी पढ़ें –पटना: राजद का ऐलान, 1 अक्तूबर से चलाएंगे स्मार्ट मीटर के खिलाफ अभियान
The post JSSC CGL पेपर लीक का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए PIL appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?