धनबाद : गोमो के दो घरों में चोरी, 50 हजार नकद व 6 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
Gomoh : गोमो के समीप हरिहरपुर के संथालडीह गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. दोनों घरों का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकद, 6 लाख के आभूषण व 50 हजार की अन्य संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार गांव रेलकर्मी रामचंद्र ठाकुर रात में परिवार के […]
Gomoh : गोमो के समीप हरिहरपुर के संथालडीह गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. दोनों घरों का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकद, 6 लाख के आभूषण व 50 हजार की अन्य संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार गांव रेलकर्मी रामचंद्र ठाकुर रात में परिवार के साथ छत पर सोये हुए थे. छोटा भाई कैलाश ठाकुर ससुराल गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोर चहारदीवारी तड़प घर में घुसे और तीन कमरों का ताला तोड़कर अलमीरा व बक्सा को तोडकर करीब 50 हजार रुपए नकद सहित लगभग 6 लाख के जेवरात ले उड़े. कैलाश ठाकुर ने बताया कि भगिनी की शादी के लिए पिछले एक साल से तैयारी कर जेवरात खरीदे थे. चोर सोने की चेन, मांगटीका, झुमका, कान की बाली समेत पत्नी व बहन के भी जेवरात ले गए हैं.
चोरों ने गांव के ही आफताब आलम के घर से 50 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. हरिहरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में कभी पेट्रोलिंग नहीं करती है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
What's Your Reaction?