Kiriburu : उद्घाटन मैच में गुवा ने बोलानी को 1-0 से किया पराजित
सरना एसोसिएट के तत्वावधान में लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू Kiriburu (Shailesh Singh) : सरना एसोसिएट, टाटीबा के तत्वावधान में टाटीबा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा एवं बराईबुरु-टाटीबा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम पूर्ति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन […] The post Kiriburu : उद्घाटन मैच में गुवा ने बोलानी को 1-0 से किया पराजित appeared first on lagatar.in.
- सरना एसोसिएट के तत्वावधान में लखटकिया फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
Kiriburu (Shailesh Singh) : सरना एसोसिएट, टाटीबा के तत्वावधान में टाटीबा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा एवं बराईबुरु-टाटीबा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम पूर्ति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच पूर्ति ब्रदर्श गुवा एवं टीएमएस बोलानी के बीच खेला गया. इसमें गुवा ने बोलानी को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर की जांच
इस प्रतियोगिता में झारखंड और ओडिशा की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के विजेता को 1,11,111 रुपये, उप विजेता को 70 हजार, तीसरे स्थान वाली टीम को 40 हजार, चौथे को 30 हजार रुपये पुरस्कार मिलेगा. हालांकि 48 टीम नहीं आने के कारण पांचवें व छठे टीम का पुरस्कार रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, गोलकीपर, डिफेंडर, अनुशासित टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों से प्रवेश शुल्क के रुप में 4100 रुपये लिया गया है. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 अगस्त को होगा. इस दौरान कमिटी के पदाधिकारियों में दामोदर बारी, मोटाय हेम्ब्रम, किशोर हेम्ब्रम, दखल हेम्ब्रम, सुर्या बारी, सोंगा हेम्ब्रम, सामू चरण सोय, टिंकु निषाद आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस
The post Kiriburu : उद्घाटन मैच में गुवा ने बोलानी को 1-0 से किया पराजित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?