Kiriburu : बोलानी ठेका मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू
सेल, बोलानी खदान प्रबंधन से विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है. आंदोलन के पहले दिन खदान के सीजीएम के नहीं रहने की वजह से […] The post Kiriburu : बोलानी ठेका मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू appeared first on lagatar.in.
- सेल, बोलानी खदान प्रबंधन से विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है. आंदोलन के पहले दिन खदान के सीजीएम के नहीं रहने की वजह से सांकेतिक आंदोलन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया. 21 अगस्त से जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन फूल डे अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. इस संबंध में बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने लगातार न्यूज और शुभम संदेश अखबार को बताया कि हमारी मुख्य मांगों में बोलानी खदान में होने वाली नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत-प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को शामिल किया जाये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हितकु में खेल का मैदान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
खदान में काम करने वाले सभी ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता आदि मांगें शामिल हैं. यह आंदोलन आगे और तेज होता जायेगा, जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है. आज सांकेतिक तीन घंटे का आंदोलन किया गया, जो कल से फूल डे अनिश्चितकालिन होगा. उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर जुलाई में सीजीएम को एक मांग पत्र दिया गया था, लेकिन उस पर प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद आंदोलन के राह पर उतरना पड़ा. इस आंदोलन में महासचिव गोरांगो मुंडा आदि लगभग 250 महिला-पुरुष शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : स्व. राजीव गांधी की कांग्रेस नेताओं ने मनाई 80वीं जयंती
The post Kiriburu : बोलानी ठेका मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?