Ghatshila : गुजराती कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जल जमाव, बीमारी की बढ़ी आशंका
बच्चे बीमार पड़ रहे हैं Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्टेशन रोड गुजराती कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जल जमाव होने के कारण लोगों का कॉलोनी में रहना मुश्किल हो गया है. जल जमाव के कारण बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं. इसे देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो को ज्ञापन सौंपा. […] The post Ghatshila : गुजराती कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जल जमाव, बीमारी की बढ़ी आशंका appeared first on lagatar.in.
- बच्चे बीमार पड़ रहे हैं
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्टेशन रोड गुजराती कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जल जमाव होने के कारण लोगों का कॉलोनी में रहना मुश्किल हो गया है. जल जमाव के कारण बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं. इसे देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में राजू कुमार चौहान ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की गई है कि पूर्व में ही ज्ञापन सौंप कर जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया गया था, परंतु प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसका नतीजा है कि पूरी कॉलोनी पानी में डूबा हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल घाटशिला सीओ निशांत अंबर को फोन कर जल निकासी करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हितकु में खेल का मैदान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद
कॉलोनी के लोगों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर जल बहाव को रोक दिया है. वैसे लोगों पर अविलंब कार्रवाई की जाए. एसडीओ ने बताया कि जल निकासी के लिए जल्दी व्यवस्था की जा रही है. अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस भेजा जाएगा. ज्ञात हो कि कॉलोनी की नाली की समस्या के संबंध में सीओ को पूर्व में अवगत कराया गया था तथा हमारे जमीन से सटकर सरकारी जमीन जो कि मेन रोड स्थित नाली तक है. उस अतिक्रमण की जानकारी दी गई थी, लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बरसात के पानी से नाली में पानी जमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुका है. घरों के सामने 10 दिन से एक फुट पानी जमा है. जल जमाव के कारण बीमारी की आशंका बढ़ गई है. मौके पर सुशील चौहान सहित गुजराती समाज के कई लोग मौजूद थे.
The post Ghatshila : गुजराती कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जल जमाव, बीमारी की बढ़ी आशंका appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?