Ghatshila : सीओ सह एआरओ ने कलस्टर तथा सेक्टर को लेकर की बैठक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी निशांत अंबर ने पुलिस पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कलस्टर तथा सेक्टर बनाने को लेकर चर्चा की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बनाए […] The post Ghatshila : सीओ सह एआरओ ने कलस्टर तथा सेक्टर को लेकर की बैठक appeared first on lagatar.in.

Aug 20, 2024 - 17:30
 0  2
Ghatshila : सीओ सह एआरओ ने कलस्टर तथा सेक्टर को लेकर की बैठक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी निशांत अंबर ने पुलिस पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कलस्टर तथा सेक्टर बनाने को लेकर चर्चा की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान बनाए गए 10 क्लस्टर को बढ़ाते हुए 16 किया जाएगा. 14 सेक्टर को भी बढ़ा कर 16 सेक्टर बनाया जाए, ताकि मतदान कर्मी को मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंचाया जा सके. नए कलस्टर तथा सेक्टर बनाने के लिए स्थल चिन्हित की गई है. इसमें जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय घाटशिला, मॉडल स्कूल घाटशिला, व्यक्ति विकास केंद्र स्कूल हेंदलजुड़ी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाटीडूबा को शामिल किया गया है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मधुसूदन दे, राजस्व कर्मचारी किशून राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गुजराती कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से जल जमाव, बीमारी की बढ़ी आशंका

The post Ghatshila : सीओ सह एआरओ ने कलस्टर तथा सेक्टर को लेकर की बैठक appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow