गिरिडीह : बेंगाबाद में पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग (एनएच 114) पर डाकबंगला चौक के समीप शनिवार को पिकअप वैन की चपेट में आकर एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जेरूवाडीह पंचायत के नगड़ी गांव निवासी नवल किशोर सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, नवल […]

Jan 5, 2025 - 17:30
 0  1
गिरिडीह : बेंगाबाद में पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग (एनएच 114) पर डाकबंगला चौक के समीप शनिवार को पिकअप वैन की चपेट में आकर एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जेरूवाडीह पंचायत के नगड़ी गांव निवासी नवल किशोर सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, नवल किशोर सिंह अपने घर से बाइक पर सवार होकर डाकबंगला चौक की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक पिकअप वैन ने अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में नवकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक में टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन भी सड़क किनारे पलट गई. दुर्घटना के बाद चालक व  खलासी फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस आने में देर होने पर घायल को आनन-फानन में दूसरे वाहन से सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया, जहां डॉक्टों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. नवल किशोर सिंह मजदूरी कर परिवार चलाता था. घन में पत्नी के अलावा तीन पुत्र हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था.

यह भी पढ़ें : शीतलहर को देखते हुए रांची डीसी का अधिकारियों को निर्देश, चौक चौराहों पर करें अलाव की व्यवस्था

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow