किरीबुरु : केवी मेघाहातुबुरु में 11वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन शुरू प्रारम्भ : प्राचार्य
Kiriburu (Shailesh Singh) : गैर केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में नामांकन प्रक्रिया केन्द्रिय विद्यालय, मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने प्रारम्भ किया है. इस बाबत प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने बताया की केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11 के गैर केवी छात्रों के लिए (विज्ञान एवं वाणिज्य) बची […]
Kiriburu (Shailesh Singh) : गैर केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में नामांकन प्रक्रिया केन्द्रिय विद्यालय, मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने प्रारम्भ किया है. इस बाबत प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने बताया की केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11 के गैर केवी छात्रों के लिए (विज्ञान एवं वाणिज्य) बची हुई रिक्त सीटों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आरएसएस चीफ मोहन भागवत का त्रिपुरा दौरा 23 मई से, प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे
आर्ट्स संकाय की सारी सीट फूल हो चुकी है. जो भी बच्चे नामांकन कराना चाहते हैं वह विस्तृत जानकारी के लिए कृपया स्कूल कार्यालय से संपर्क करें. नामांकन हेतु आवेदन 27 मई से 30 मई 2024 तक जमा किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उलीडीह में हथियार के साथ एक गिरफ्तार
डायमंड किंग्स को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचा टैरेफिक हिटर्स
Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीसरा टी-10 डे-नाइट लोकल नॉकआउट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में टैरेफिक हिटर्स ने सारंडा फौरेस्ट को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये टैरेफिक हिटर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाया. जिसमें सुमित बेहरा ने 22 गेंद में 4 चौका की मदद से 29 रन एवं अनिश जयसवाल ने 2 चौका की मदद से 12 गेंद में 13 रन बनाये. राजपूत ने 3 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारंडा फौरेस्ट ने 9.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन हीं बना सकी. इसमें सपन कुमार ने 5 छक्का, 2 चौका की मदद से 22 गेंद में 46 रन बनाये. मीत करुवा ने 2 विकेट लिया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : रमेश हांसदा ने ईचागढ़ में चलाया जन संपर्क अभियान, संजय सेठ के लिए मांगा वोट
प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाईनल मुकाबले में टैरेफिक हिटर्स ने डायमंड किंग्स को 7 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये डायमंड किंग्स ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 83 रन बनाये. जिसमें फारुख ने 10 गेंद में 1 छक्का 1 चौका की मदद से 16 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैरेफिक हिटर्स ने 6.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया. इसमें आयुष ने 11 गेंद में 4 छक्का एवं 2 चौका की मदद से 37 रन, अभिषेक ने 2 छक्का व 3 चौका की मदद से 19 गेंद में 32 रन बनाता तथा 4 विकेट भी लिया. इस दौरान ईशान कठोते, चंदन, अनमोल पाण्डेय, सुचित, विश्वजीत मुखर्जी, नागेश झा, साहिल सिंह, मो0 कैफ, सत्यम, अनमोल कुमार, फरहान आलम, आदित्य झा, हर्ष राय, दीपक जयकर, दीपू रजक, प्रदीप दुबे, अरविन्द चौहान, भूषण टूटी, सुरेश टूटी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : रमेश हांसदा ने ईचागढ़ में चलाया जन संपर्क अभियान, संजय सेठ के लिए मांगा वोट
नोवामुंडी : महिलाएं पत्तल व दोना बनाकर बन रही आत्मनिर्भर
- कल्याण नगर ग्राम संगठन की सदस्य हैं महिलाएं
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : कल्याण नगर ग्राम संगठन की महिलाएं पत्तल दोना बनाकर आत्मनिर्भर बन रही है.महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुवा वन विभाग के द्वारा महिलाओं को दोना पत्तल बनाने का मशीन वितरण कर महिलाओं को स्वालंबी बनाने का कार्य किया है. इसके लिए वन-विभाग टीम की ओर से दोना पत्तल बनाने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी गई. अब महिलाएं गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में दोना पत्तल बनाकर बाजारों में बेच बेहतर आय का स्रोत बना रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में आचार संहिता के दौरान बढ़े आपराधिक मामले, जानें सभी जिलों का हाल
इसके साथ-साथ अन्य महिलाएं भी महिला समूह से जुड़कर अन्य घरेलू उद्योग जैसे मोमबत्ती बनाना, साबुन बनाना, मुढ़ी बनाने की मशीन, मसाला पिसाई की मशीन, सूअर पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन जैसे अन्य उद्योगों से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है. इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिला समूह को कम ब्याज दर पर ऋण दे रही है. इस दौरान कल्याण नगर ग्राम संगठन की महिलाओं में संजू कर्मकार, अल्का मिश्रा, इग्नेशिया डुंगडुंग, वंदना शर्मा, ममता ठाकुर, पार्वती किसान, दीपिका दास, गीता देवी, ममता देवी, ललित पांडे या सहित अन्य मौजूद थे.
What's Your Reaction?