धनबाद : बीईईओ ने मैथन के स्कूलों में बने बूथों का किया निरीक्षण
Maithon : निरसा-3 की बीईईओ सुमित्रा तिर्की ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को मैथन क्षेत्र के स्कूलों में बने बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कमलिया, प्राथमिक विद्यालय गोगना व एरिया नंबर 6 स्थित मध्य विद्यालय में आधारभूत व्यवस्था (एएमएफ) जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, चार्जिंग प्वाइंट आदि के बारे में जानकारी ली. […]
Maithon : निरसा-3 की बीईईओ सुमित्रा तिर्की ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को मैथन क्षेत्र के स्कूलों में बने बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कमलिया, प्राथमिक विद्यालय गोगना व एरिया नंबर 6 स्थित मध्य विद्यालय में आधारभूत व्यवस्था (एएमएफ) जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, चार्जिंग प्वाइंट आदि के बारे में जानकारी ली. प्राधानाध्याकों से मिलकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. चुनाव से पहले सभी व्यवस्था अनिवार्य रूप से दुरुस्त कर लेने को कहा. ताकि मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी नहीं होने पाए. कहा कि चुनाव आयोग के पदाधिकारी 23 मई के पहले बूथों का निरीक्षण कर सकते हैं. इसलिए सभी प्रधानाध्यापक अलर्ट रहें.
यह भी पढ़ें : धनबाद : न्यू आकाश किनारी कोलियरी में लोकल सेल शुरू होते ही सुलगने लगी वर्चस्व की आग
What's Your Reaction?