नहीं होने दूंगी युवाओं का भविष्य बर्बाद, अग्निपथ योजना को कराऊंगी निरस्त : यशस्विनी सहाय
एनएसयूआई के छात्र पंचायत में शामिल हुई यशस्विनी सहाय Ranchi : रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय, ने एनएसयूआई के छात्र पंचायत में कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से चलाई जा रही अग्निपथ योजना को निरस्त किया जाएगा. इससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. छात्र पंचायत का आयोजन एनएसयूआई […]
एनएसयूआई के छात्र पंचायत में शामिल हुई यशस्विनी सहाय
Ranchi : रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय, ने एनएसयूआई के छात्र पंचायत में कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से चलाई जा रही अग्निपथ योजना को निरस्त किया जाएगा. इससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. छात्र पंचायत का आयोजन एनएसयूआई नेत्री आरुषी वंदना के नेतृत्व में नामकुम में किया गया था. सहाय ने कहा कि संवाद से ही समाधान निकलता है. छात्र पंचायत के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर रही हूं. जिससे उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान निकाला जा सके. कहा, मोदी सरकार में पूरे देश के छात्र और नौजवान सबसे अधिक परेशान हैं. देश में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन मोदी सरकार के पास अपने उद्योगपति मित्रों को खुश करने के अलावा कोई दूसरी योजना नहीं है. सहाय ने पंचों को न्याय के बारे में समझाया. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह ने कहा कि केंद्र में सरकार आते ही अग्निपथ योजना को निरस्त करने के साथ सभी खाली पड़े पदों को भरने का काम करेंगे. युवाओं के लिए 30 लाख पदों को भरने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : UP से दिल दहला देने वाली खबर, मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर, फिर खुद की आत्महत्या
What's Your Reaction?