गिरिडीह : डुमरी के नगरी में खुलेगा स्वास्थ्य उपकेंद्र, जिप सदस्य ने किया भूमि पूजन
Dumri (Giridih) : डुमरी प्रखंड की नगरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेगा. जिलापरिषद मद से बनने वाले इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण पर 55 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे. जिप सदस्य धनंजय प्रसाद व मुखिया जीतेन्द्र दास ने शुक्रवार को इसका भूमि पूजन किया. धनंजय प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी […]
Dumri (Giridih) : डुमरी प्रखंड की नगरी पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेगा. जिलापरिषद मद से बनने वाले इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण पर 55 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे. जिप सदस्य धनंजय प्रसाद व मुखिया जीतेन्द्र दास ने शुक्रवार को इसका भूमि पूजन किया. धनंजय प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है. स्वास्थ्य उपकेन्द्र बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को इलाज के लिए दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्हें यहीं पर त्वरित इलाज सुलभ हो जाएगा. मौके पर महावीर सिंह,लालदेव राम मांझी, वार्ड सदस्य विनय कुमार, किशोर साव, विजय पांडेय, हरिलाल मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : भोजपुर : शादी समारोह में डांसरों से बदतमीजी, विरोध करने पर दुल्हन के भाई को मारी गोली
What's Your Reaction?