पलामू के मनातू में कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट, तीन बच्चे समेत चार की मौत

Medininagar (Palamu) : कबाड़ी काटने के दौरान हुए विस्फोट में, तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना रविवार की देर शाम जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में हुई है. जहां कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है. इस विस्फोट में तीन बच्चे समेत चार लोगों की […]

May 13, 2024 - 05:30
 0  10
पलामू के मनातू में कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट, तीन बच्चे समेत चार की मौत

Medininagar (Palamu) : कबाड़ी काटने के दौरान हुए विस्फोट में, तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना रविवार की देर शाम जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में हुई है. जहां कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है. इस विस्फोट में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबाड़ी में विस्फोट की घटना हुई है, इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. विस्फोट किस वजह से हुआ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

जानें कैसे हुई घटना

मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में छोटू नामक व्यक्ति कबाड़ी का कारोबार करता है. रविवार को कबाड़ी समेटकर अपनी दुकान में एक स्क्रैप को काट रहा था, इसी क्रम में विस्फोट की घटना हुई है. एसपी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम की जांच से पता चल पाएगा कि विस्फोट की वजह क्या है.

इस धमाके में छोटू खान समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौके पर दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतक सभी बच्चे छोटू खान के परिवार के सदस्य हैं. जख्मी बच्चों को स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया और एंबुलेंस के माध्यम से जख्मी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल भेजा गया है. जहां ये घटना हुई है वह सुदूरवर्ती इलाका है. घटनास्थल मनातू थाना से करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : बिजली विभाग का एटीपी मशीन ऑपरेटर ग्राहकों का 27 लाख रुपये आईपीएल सट्टे में हारा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow