धनबाद : जोड़ापोखर में हैवी ब्लास्टिंग से 12 आवासों में दरार समेत झरिया की 2 खबरें
आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना का काम बंद कराया Jharia : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की बरारी बस्ती के समीप सुशी मेगा आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार को हैवी ब्लास्टिंग से बस्ती के 12 से अधिक आवासों में दरारें पड़ गईं. पत्थर उड़कर बस्ती की तरन्नुम खातून व एक अन्य आवास पर गिरा, जिससे घर का एसबेस्टस टूट […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना का काम बंद कराया
Jharia : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की बरारी बस्ती के समीप सुशी मेगा आउटसोर्सिंग परियोजना में गुरुवार को हैवी ब्लास्टिंग से बस्ती के 12 से अधिक आवासों में दरारें पड़ गईं. पत्थर उड़कर बस्ती की तरन्नुम खातून व एक अन्य आवास पर गिरा, जिससे घर का एसबेस्टस टूट गया. वहीं, तरन्नुम और उसकी बेटी बाल-बाल बच गईं. ग्रामीणों आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. घरों में दरारें पड़ने की घटना से गुस्साए बस्ती के दर्जनो महिला-पुरुष लाठी-डंडा लेकर परियोजना में पहुंचे और काम बंद करा दिया. समाचार लिखे जाने तक परियोजना का काम बंद था. बताया गया कि हैवी ब्लास्टिंग से मो. सगीर, सिरजुद्दीन अंसारी, जुबेर अंसारी, सैबू निशा, इशरत खातून, समीना खातून, तबरेज आलम, आमना खातून, रेहाना बीवी, अंजुम सहित कई अन्य लोगों के आवासों की दीवारों व फर्श में दरारें पड़ गई हैं.
बस्तीवासियों ने बताया कि ब्लास्टिंग इतनी तेज हुई कि कंपन से घर हिलने लगे और किचन में रखे बर्तन आदि गिरने लगे. लोग जान बचाने के लिए घरों से निकल गए. पीड़ितों ने घटना की जानकारी परियोजना प्रबंधन को दी है, लेकिन घटना के तीन घंटा बाद भी कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया.
नल जल योजना का पाइप चोरी करते वाहन चालक धराया
Jharia : झरिया-केंदुआ मुख्य सड़क के किनारे रखे हर घर जल नल योजना का पाइप चोरी करते एक वाहन चालक को पुलिस ने पकड़ा है. चालक जुनैद उक्त पाइप को अपने 407 वाहन पर लोड कर रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर बोर्रागढ़ ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पाइप लदे वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस वाहन चालक जुनैद से पूछताछ कर रही थी. जल नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछा रही निजी एजेंसी कल्पतरु इंटरप्राइजेज के परियोजना प्रबंधक सतीश रेड्डी ने इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी मे शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन चेकपोस्ट पर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
What's Your Reaction?