अब बड़कागांव के युवाओं को जेल व लाठी नहीं, पक्की नौकरी और बेहतर जीवन मिलेगा : पटेल समेत उ. छोटानागपुर की कई खबरें

इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ने बड़कागांव प्रखंड में किया जनसंपर्क, सभाओं में उमड़ा जनसैलाब Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा और डोर टू डोर कैंपेन कर ग्रामीणों से हाथ छाप पर […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  5
अब बड़कागांव के युवाओं को जेल व लाठी नहीं, पक्की नौकरी और बेहतर जीवन मिलेगा : पटेल समेत उ. छोटानागपुर की कई खबरें

इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ने बड़कागांव प्रखंड में किया जनसंपर्क, सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा और डोर टू डोर कैंपेन कर ग्रामीणों से हाथ छाप पर बटन दबाकर कांग्रेस को वोट करने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों से जनता अब तंग आ चुकी है. नौजवान, किसान, जवान, महिला सभी लोग परेशान हैं. देश में बदलाव की लहर है और हज़ारीबाग़ का राजनीतिक माहौल इसका उदाहरण है. उन्होंने बड़कागांव की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन पर बात करते हुए कहा कि जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, सर्वप्रथम विस्थापन की नीतियों में सुधार लाया जाएगा. अब बड़कागांव के युवाओं को जेल और लाठी नहीं बल्कि पक्की नौकरी और बेहतर जीवन मिलेगा.

विधायक अंबा प्रसाद भी पटेल के साथ मौजूद रहीं

जनसंपर्क के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी पटेल के साथ मौजूद रहीं. उन्होंने जेपी पटेल के बड़कागांव पहुंचने पर समर्थकों के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया और क्षेत्र के लोगों से उन्हें वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में झामुमो केंद्रीय सचिव सह मुख्य संयोजक हजारीबाग संजीव बेदिया, संजय सिंह, विशेश्वर चौबे, झमन, राजेश गुप्ता, पदम साव, संजय भुइयां, हेमंत भुइयां, सरोज मेहता, प्रभू भुइयां, नंदकिशोर भुइयां, इंदरदेव राम, मोती भुइयां, सोमर भुइयां, संजय सिंह, हाजी तबस्सुम, सुरेश महतो, दीपक करमाली, जमाल सगीर, पंकज गुप्ता, झमन महतो, चन्दर साव, संजय भुइयां, नंदकिशोर भुइयां, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, पदुम साव, शमशेर आलम ,राजेश गुप्ता, राजेश रजक, कुलेश्वर राम, रविंद्र गुप्ता, प्रभु राम, दिपु साव, बाबूलाल साव आदि उपस्थित रहे.

तेज आंधी में गिरा पेड़, चपेट में आने से महिला की मौत, पति-बेटा घायल

जयनगर : कोडरमा के जयनगर प्रखंड के अंतर्गत मोदी मोहल्ला निवासी दुलारी देवी (40) पति छोटन राम (45) अपने बेटे सचिन के साथ काको से जयनगर दोपहिया वाहन से आ रही थी. इसी बीच अख्तो नदी पुल के समीप तेज आंधी से सूखा हुआ पेड़ गिरने से वह उसकी चपेट आ गई और माथे पर गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई. यह घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की है. वहीं छोटन राम को सिर और कंधे में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि बेटा सचिन को हल्की चोट आई है. महिला की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर खगेंद्र राम, जनकदेव राम, दशरथ राम, डॉक्टर मुकेश, गणेश, संजय राम राजेंद्र, मनोज राम संदीप, कुलेश्वर राम, रामचंद्र राम, प्रमोद, विवेक, सकलदेव इत्यादि काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

 101 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट

हजारीबाग : लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त चतुर्थ फेज में मतदान की तिथि 13 मई वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के खूंटी लोकसभा, सिंहभूम लोकसभा, पलामू लोकसभा एवं लोहरदगा लोकसभा के वैसे मतदाता, जो विभिन्न निर्वाचन ड्यूटी में हजारीबाग जिले में पदस्थापित हैं, उनका मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान,जबरा हजारीबाग के मतदाता सुविधा केंद्र में कराया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी पर रहने वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत दिए जाने का प्रावधान है. उक्त क्रम में गुरुवार को हुए मतदान में कुल 101 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मनीष जायसवाल को भारी मतों से जीत दिलाने का लिया संकल्प

रामगढ़ : भाजपा कार्यालय घुटुवा में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय शाह की अध्यक्षता में बूथ सत्यापन बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय शाह ने की, जबकि संचालन संजय लाला ने किया. बैठक में कुल 14 बूथ 327 से 340 तक का सत्यापन भाजपाइयों ने किया. साथ ही साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया. बैठक में बूथ सत्यापन प्रभारी सह विधायक प्रतिनिधि संजय शाह, विशाल बाल्मिकी, एससी मोर्चा का जिला अध्यक्ष विनोद राम, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अनिल पांडेय, अजय पांडेय, संजय लाला, वरुण कुमार, अजीत गुप्ता, राजकुमार सिंह, छठीलाल प्रसाद, वंसराज, प्रीति श्रीवास्तव, रीति श्रीवास्तव, अमित वर्मा, भगवान सिंह, दशरथ बेदिया, विनोद सोनी, दिलीप दास, प्रताप बेदिया, शिव शंकर सिंह आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow