चुनाव की तैयारियां पूरी, 65 मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को कराया जाएगा एयर लिफ्ट : डीसी।। समेत लातेहार की कई खबरें
Latehar : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गरिमा सिंह ने कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा के चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जो कुछ शेष है, वह चुनाव से पहले पूरा कर लिया जायेगा. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं. उपायुक्त […]
Latehar : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गरिमा सिंह ने कहा कि आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा के चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जो कुछ शेष है, वह चुनाव से पहले पूरा कर लिया जायेगा. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं. उपायुक्त ने बताया कि जिले के दस मतदान केंद्रों में सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगे. मतदान को लेकर प्रशिक्षण का कार्य पूरा कर लिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अधिक होने के कारण इस बार दो इवीएम लगाये जायेंगे. इसके लिए कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे 28 मतदाता हैं, जो होम वोटिंग करेंगे. अगले दो दिन में इसे शुरू कर दिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 22 मतदान केंद्रों को रिलोकेट किया गया है. जबकि 65 मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को एयर लिफ्ट कराया जायेगा. प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, आईटीडीए निदेशक ए गंगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीएलओ राजेश कुमार, उप निवार्चन पदाधिकारी मेरी मड़की व डीपीआरओ डा चंदन आदि मौजूद थे.
मतदान केंद्रों को व्यविस्थत कर लिया गया है. उपायुक्त ने आगे कहा कि मतदान केंद्रों में पानी व ओआरएस की व्यवस्था रहेगी. दिव्यांग व सीनियर सीटिजन मतदाताओं को केंद्र तक लाने के लिए जिले में 450 वाहनों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मतदान केंद्रों में व्हील चेयर भी रहेंगी. जिला प्रशासन इस बार पोस्टल बैलेट पूरा फोकस कर रहा है. पिछले चुनाव में जिले में तकरीबन 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसे इस चुनाव में 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. अगले सप्ताह से सुरक्षा जवानों का आना प्रारंभ हो जायेगा. दस मतदान केद्रों में सिर्फ महिलाएं होंगी.
उपायुक्त ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
लातेहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने गुरुवार को बालूमाथ, बरियातू व हेरहंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने पोलिंग पार्टी तथा सीआरपीएफ के जवानों के रुकने के लिए कलस्टरों एवं मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी ली. कलस्टरों पर आवश्यकता के अनुरुप मूलभूत व्यवस्थाएं बहाल करने का निर्देश दिया. दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर व परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया.
वज्रपात से आठ मवेशियों की मौत
गारू(लातेहार) : प्रखंड के करवाई पंचायत के दलदलिया गांव में गुरुवार को हुई तेज बारिश व वज्रपात में आठ मवेशियों की मौत हो गई. वज्रपात में दलदलिया ग्राम के अर्जुन सिंह का दो बैल, एक गाय व एक बछड़ा, रामेश्वर सिंह की एक गाय, सोहराई राम का एक बैल, अनूप नायक की एक बछिया और फूलदेव राम का एक बैल मर गया. जानकारी के अनुसार सभी पशु बरसात से बचने के लिए एक बांस के बखार के पास खड़े थे. इसी दौरान अचानक हुये वज्रपात में सभी पशुओं की मौके पर ही जान चली गई. अर्जुन सिंह ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है. मवेशियों के सहारे खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता था. अब परिवार को दो वक्त की रोटी के लाले हो जायेंगे. भुक्तभोगियों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल
What's Your Reaction?