खबरें धनबाद-आसपास की : इस चुनाव जनता ने गलती की तो 4 हजार में मिलेगा सिलेंडर- अनुपमा
झरिया में सभा, विधायक पूर्णिमा सिंह भी रहीं मौजूद Jharia : धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में गुरुवार को बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू मैदान में जनसभा हुई. अनुपमा सिंह ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ और संविधान की रक्षा के लिए जनता से वोट मांगा. कहा कि यदि इस […]
झरिया में सभा, विधायक पूर्णिमा सिंह भी रहीं मौजूद
Jharia : धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में गुरुवार को बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू मैदान में जनसभा हुई. अनुपमा सिंह ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ और संविधान की रक्षा के लिए जनता से वोट मांगा. कहा कि यदि इस चुनाव में जनता ने गलती की, तो रसोई गैस सिंलेंडर का दाम 4 हजार रुपए के पार चला जाएगा. इसलिए लोगों को 25 मई को सोच-समझकर वोट डालना होगा. झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने लोगों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. इससे पहले रैली की शक्ल में कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचे. मौके पर ऐके झा, केडी पाण्डेय, करीम अंसारी, जनता मजदूर संघ के रामकृष्ण पाठक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने गोविंदपुर में किया जनसंपर्क
Govindpur : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने गुरुवार को गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि धनबाद से भाजपा की जीत तय है. उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर भाजपा नेत्री तारा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, धर्मजीत सिंह, बलदेव महतो, मोहन कुंभकार, ओमप्रकाश बजाज, सुभाष गिरि, बलराम साव, मुखिया गोविंद साव, दिनेश मंडल, जहीर अंसारी, शकुंतला मिश्रा, सुमिता दास, विक्रांत उपाध्याय आदि मौजूद थे।
क्षत्रियों ने राणाप्रताप के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
Maithon : राजपूत एकता मंच ने चिरकुंडा के सरसापहाड़ी टाउन हॉल में गुरुवार की शाम महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. समाराह में निरसा, मैथन, एग्यारकुंड, चिरकुंडा, पंचेत व आसपास के क्षेत्रों से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए और महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. राजपूत समाज का मान-सम्मान बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत वीर योद्धा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. समारोह की अध्यक्षता गोपाल सिंह ने की जबकि संचालन मुन्ना सिंह व मनोज सिंह ने किया. मौके पर रामविलास सिंह, रंग बहादुर सिंह, कृष्णा सिंह, राजदेव सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुभाष सिंह, गोपाल सिंह, डॉ. आईएम सिंह, डॉ. रोहित गौतम, पवन सिंह, वीसी सिंह, रामप्रताप सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, रानी सिंह, संजय सिंह, सुदेश सिंह, अमन सिंह, प्रवीण सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह, धीरज सिंह सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कोयला जब्ती में हार्डकोक भट्ठा संचालक समेत 4 पर केस दर्ज
Govindpur : गोविंदपुर के गहिरा-मुर्गाबनी रोड स्थित डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक भट्ठा से 1035 टन अवैध कोयला जब्ती मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में भट्ठा मालिक धनबाद के धैया निवासी शरद लुहारिका, कोयला कारोबारी जीतन कुमार दास, ट्रक चालक ताहिर अंसारी व ट्रक मालिक को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि एसआई दिनेश प्रसाद की शिकायत पर गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार ट्रक चालक ताहिर अंसारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि हार्डकोक भट्ठा के मुंशी मनोज झा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें :
What's Your Reaction?