Kiriburu : मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में कुंवारी पूजा कर कन्याओं को कराया भोजन
Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा-मनोहरपुर मार्ग स्थित मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं की पूजा की गई. इन कुंवारी कन्याओं की पूजा ने की. उन्हें मां दुर्गा का नौ रूप मानकर पूजा की गई. पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया. उसके बाद महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें सैकड़ों […] The post Kiriburu : मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में कुंवारी पूजा कर कन्याओं को कराया भोजन appeared first on lagatar.in.
Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा-मनोहरपुर मार्ग स्थित मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं की पूजा की गई. इन कुंवारी कन्याओं की पूजा ने की. उन्हें मां दुर्गा का नौ रूप मानकर पूजा की गई. पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया. उसके बाद महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर आकर भोग ग्रहण किया. मंदिर कमेटी की ओर से भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. इस दौरान वन देवी मां दुर्गा मंदिर के पुजारी गौतम पाठक ने कहा कि ऐसा मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा कर मां दुर्गा से जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है. इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों में साधु चरण सिद्धू, गंगा सिद्धू, संदीप गुप्ता, भोला नाथ साहू, नवी दत्त महापात्रो, रेणु सिंह, झरनी दास, शंकर राउत, लाल बहादुर, डॉक्टर बिप्लब दास, बुलन राय चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : गुजराती समाज ने नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का किया आयोजन
The post Kiriburu : मां दुर्गा वनदेवी मंदिर में कुंवारी पूजा कर कन्याओं को कराया भोजन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?