Kiriburu : सेल, किरीबुरु प्रबंधन पहले की तरह रात्रि पाली भत्ता दे – राजेन्द्र सिन्द्रिया
Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, किरीबुरु इकाई ने सेल प्रबंधन द्वारा रात्रि पाली भत्ता एक जून से बंद कर गैर कार्यकारी कर्मचारियों को आकस्मिक खर्चों की प्रतिपूर्ति योजना चालू करने का विरोध करते हुये कंपनी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है. यूनियन के महासचिव राजेन्द्र सिन्द्रिया ने कहा कि प्रबंधन का यह […] The post Kiriburu : सेल, किरीबुरु प्रबंधन पहले की तरह रात्रि पाली भत्ता दे – राजेन्द्र सिन्द्रिया appeared first on Lagatar.
Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, किरीबुरु इकाई ने सेल प्रबंधन द्वारा रात्रि पाली भत्ता एक जून से बंद कर गैर कार्यकारी कर्मचारियों को आकस्मिक खर्चों की प्रतिपूर्ति योजना चालू करने का विरोध करते हुये कंपनी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है. यूनियन के महासचिव राजेन्द्र सिन्द्रिया ने कहा कि प्रबंधन का यह एक अमानवीय आदेश है. उनके लिए सेलकर्मी रात्रि पाली में कार्य कर अपनी नींद कुर्बान करते हैं और सेल को लाभ पहुंचाते हैं. नींद एक मानव के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार उसका नैतिक व मौलिक अधिकार है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की
किसी खदान अथवा फैक्ट्री में रात्रि पाली में कार्य करने वाले कर्मचारी को रात्रि पाली भत्ता देने का प्रावधान भारत सरकार ने किया है. एक नियोक्ता को रात्रि कार्य के लिए कर्मचारी को मुआवजा देने की आवश्यकता होती है जो अक्सर भत्ते के भुगतान के रूप में किया जाता है. रात्रि पाली में कार्य करने वाले व्यक्ति को स्कैंडियन लय में व्यवधान होता है, जिससे हृदय रोग, मधुमेह, नींद विकार, मोटापा जैसे विभिन्न बीमारियों का खतरा अधिक होता है. भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए विभिन्न भत्तों और अनुशंसाओं पर समय-समय पर निर्देश जारी करते आ रहे हैं. अगर प्रबंधन को रात्रि पाली भत्ता नहीं देना है तो रात की ड्यूटी लेना बंद कर दे.
The post Kiriburu : सेल, किरीबुरु प्रबंधन पहले की तरह रात्रि पाली भत्ता दे – राजेन्द्र सिन्द्रिया appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?