Kiriburu : इसी माह से शुरू होगा बड़ा आंदोलन – मधु कोड़ा

सारंडा क्षेत्र की बंद खदानें खोलने, वनाधिकार का पट्टा देने, बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग Kiriburu (Shailesh Singh) : भाजपा सारंडा मंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा और मंडल तथा जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आदमी को […] The post Kiriburu : इसी माह से शुरू होगा बड़ा आंदोलन – मधु कोड़ा appeared first on lagatar.in.

Aug 8, 2024 - 17:30
 0  4
Kiriburu : इसी माह से शुरू होगा बड़ा आंदोलन – मधु कोड़ा
  • सारंडा क्षेत्र की बंद खदानें खोलने, वनाधिकार का पट्टा देने, बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग

Kiriburu (Shailesh Singh) : भाजपा सारंडा मंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा और मंडल तथा जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आदमी को जीना है तो रोटी, पानी अर्थात् खाना चाहिये. झारखंड व सारंडा में बेरोजगारी गंभीर समस्या है. झामुमो ने बीते विधानसभा चुनाव में गांव-गांव जाकर बेरोजगारों को रोजगार देने अन्यथा हर माह 5-7 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. अब वही युवा इस सरकार को सबक सिखायेंगे. बेरोजगारी की वजह से यहां के युवा परिवार को छोड़ इस सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पलायन किये हैं. हमने मुख्यमंत्री रहते एक खदान को भी बंद नहीं रहने दिया, चाहे खदानों के पास पूरा कागजात रहता था या नहीं. हमारा उद्देश्य यह था कि खदान बंद होने से कोई बेरोजगार न हो. हेमंत सरकार ने यहां की कुछ चल रही खदानों को भी बंद कर दिया. युवा नौकरी हेतु परीक्षा देते हैं लेकिन परीक्षा रद्द कर दी जाती है.

इसे भी पढ़ें :  Dumaria : लांगों में नासुस ने मनाया सेंदरा विजय दिवस

मधु कोड़ा ने कहा कि झामुमो सरकार सिर्फ योजनाओं की घोषणा कर वनाधिकार पट्टा आदि का आवेदन लेती है लेकिन लाभ कभी नहीं देती है. बेरोजगारों को रोजगार हेतु सरकार की खोखली घोषणा के खिलाफ घंटी बजाओ, सरकार जगाओ, बंद खदान को खोलने, वनाधिकार पट्टा दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा. 17 अगस्त को जगन्नाथपुर में आंदोलन होगा. इसमें सभी का सहयोग चाहिये. वृद्धों व जरूरतमंदों को यह सरकार पेंशन एवं सरकारी राशन नियमित नहीं दे रही है और नया पेंशन योजना चालू कर रही है.

इसे भी पढ़ें :  ‍Baharagoda : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने मनाया शहादत दिवस

कार्यकर्ता मोदी की सेना है : गीता कोड़ा

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत व संघर्ष किया, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली. लेकिन मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. इस संघर्ष को और धारदार बनाना होगा. कार्यकर्ताओं के त्याग व समर्पण से संगठन चलता है. सारे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की सेना हैं. झारखंड अलग राज्य भाजपा ने बनाया है, इसलिये सपनों का झारखंड बनाने की जिम्मेदारी हमारी सबसे अधिक है. 13 अगस्त को जिला में महिलाओं के साथ प्रदर्शन करना है. 23 अगस्त को रांची में भाजपा के लाखों पुरुष कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. झारखंडी लोगों के लिये इस सरकार में थोड़ा भी दर्द नहीं है. सारंडा में एक समय 40 खदानें चलती थी लेकिन अभी 5-6 खदान चल रही है. बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष बिपीन पूर्ति, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा और एसटी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंगल गिलुवा ने भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur: डीएवी में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर किया गया जागरूक

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में जिला सदस्य अजीत सिंह, संजीव राय, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, मधुसुदन तुबिद, एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बीरु करुवा, राजा तिर्की, सुनीता सिंह, अरविन्द सिंह, अरविन्द लाल, श्याम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रफुल्ल मंडल, आशना बिरुवा, जान्हवी प्रधान, गीता पान, रितेश प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र झा, गोपी लागुरी, मतवा दास आदि सैकड़ों मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :  भागलपुर: दवा कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या

 

The post Kiriburu : इसी माह से शुरू होगा बड़ा आंदोलन – मधु कोड़ा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow