राजधानी में धूमधाम से मना दशहरा, मोरहाबादी-अरगोड़ा मैदान में धू-धूकर जला रावण
धू-धू कर जला अहंकार और बुराई का प्रतीक रावण आतिशबाजी से गुलजार रहा आसमां नृत्य-गीत से कलाकारो ने बांधा समा रामलीला ने मोहा श्रद्धालुओं का मन Ranchi : राजधानी में शनिवार को रावण दहन कर दशहरा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. शहर के विविध स्थानों पर विधर्मियों के पुतले फूंके गये. बुराई पर अच्छाई […] The post राजधानी में धूमधाम से मना दशहरा, मोरहाबादी-अरगोड़ा मैदान में धू-धूकर जला रावण appeared first on lagatar.in.
- धू-धू कर जला अहंकार और बुराई का प्रतीक रावण
- आतिशबाजी से गुलजार रहा आसमां
- नृत्य-गीत से कलाकारो ने बांधा समा
- रामलीला ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
Ranchi : राजधानी में शनिवार को रावण दहन कर दशहरा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. शहर के विविध स्थानों पर विधर्मियों के पुतले फूंके गये. बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशियां मनायी गयी. मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचईसी, टाटीसिलवे सहित अन्य जगहों पर नृत्य-गीत, रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. पायरो फायर वर्कस के खूबसूरत नजारे के साथ आकाशीय आतिशबाजी का अलग ही आकर्षण रहा. मोरहाबादी और अरगोड़ा मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने भी बतौर मुख्य अतिथि भागीदारी निभायी.
रावण का पुतला फूंक सीएम ने दी दशहरे की बधाई
मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने 70 फीट ऊंचे रावण का पुतला फूंका. उन्होंने राज्यवासियों को विजयादशमी और दशहरे की बधाई दी. हेमंत सोरेन ने कहा कि दशहरा का त्यौहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. हम आज इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर खुशियां बांट रहे हैं, क्योंकि दशहरे के मौके पर ही मर्यादा पुरुर्षोत्तम श्रीराम ने अहंकारी रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई का परचम लहरया था. सीएम ने राज्यावासियों से भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने और सत्य व सदाचार के मार्ग पर आगे बढ़ने की अपील की.
अरगोड़ा मैदान में भी हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित
रावण दहन से पूर्व मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी को तिलक लगाया. आरती उतारी. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पंजाबी- हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष रणदीप आनंद आदि मौजूद थे. गणमान्य अतिथियों ने भी लंका सहित कुंभकरण और मेघनाद के पुतले फूंके. पंजाबी- हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी ने इसके सफल आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का आभार जताया. यहां के बाद सीएम ने अरगोड़ा मैदान में श्रीदुर्गा पूजा और रावण दहन समिति के रावण दहन कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. यहां अन्य अतिथियों के साथ विधायक नवीन जायसवान ने भी खास तौर से उपिस्थति दर्ज करायी.
रामलीला के मंचन ने मोहा मन
यूपी से आये कलाकारों ने विविध रूप धर बड़े वाहन पर रामलीला का जीवंत मंचन कर सब का मन मोहा. मोरहाबादी के चक्कर काटते हुए रामायण के विविध प्रसंगों की झांकी प्रस्तुति की. दिन के तीन बजे से नृत्य नाटिका और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का क्रमवार सिलसिला तो चला ही, साथ ही जमशेदपुर के परमजीत सिंह सन्नी ने भी साथी कलाकारों के साथ भांगड़ा कर सभी को खूब झुमाया.
अतिशबाजी के तो क्या ही कहने
सांझ ढलते रावण दहन से पहले मुंबई और कोलकाता की टीम ने जमकर आतिशबाजी की. आकाशीय आतिशबाजी से आसमां गुलजार हो गया. सतह पर धूम-धड़ाम के साथ सुई इइइइ… करती रोशनी निकलती और दूर गगन में धमाका होता, फिर रंग-बिरंगी रोशनी नृत्य करती हुई फैल जाती. श्रद्धालु टकटकी लगाये आतिशबाजी का खूबसूरत नजारा देखते रहे. पायरो फायर वर्कस का भी मनोरम नजारा सब के मन को भाया.
The post राजधानी में धूमधाम से मना दशहरा, मोरहाबादी-अरगोड़ा मैदान में धू-धूकर जला रावण appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?