Kiriburu : जगन्नाथपुर से लक्ष्मी सुरेन के लिये कार्यकर्ताओं ने खरीदा पर्चा
Kiriburu (Shailesh Singh) : जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से झामुमो नेता सह जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के लिये झामुमो कार्यकर्ताओं ने जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पर्चा खरीदा. लक्ष्मी सुरेन के लिये पर्चा खरीदे जाने के बाद जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है. यह सीट […] The post Kiriburu : जगन्नाथपुर से लक्ष्मी सुरेन के लिये कार्यकर्ताओं ने खरीदा पर्चा appeared first on lagatar.in.
Kiriburu (Shailesh Singh) : जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से झामुमो नेता सह जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के लिये झामुमो कार्यकर्ताओं ने जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय से नामांकन पर्चा खरीदा. लक्ष्मी सुरेन के लिये पर्चा खरीदे जाने के बाद जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है. यह सीट पहले से कांग्रेस के अधीन है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसिल की रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त संग्रह
यहां से सोनाराम सिंकु विधायक हैं. इस सीट से झामुमो और कांग्रेस दोनों अपना-अपना दावा कर रही है. हालांकि अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लक्ष्मी सुरेन के लिये पर्चा खरीदने वालो में प्रेम गुप्ता, रीमु बहादुर, गोवर्धन चौरसिया, हीरा मोहन पूर्ति, शंकर बोबोंगा, मैरम जेराई, शरीक रजा, एम एम जाफर, राजकुमार बानरा आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : पीके ने बेलागंज से खिलाफत व इमामगंज से जितेंद्र को बनाया उम्मीदवार
The post Kiriburu : जगन्नाथपुर से लक्ष्मी सुरेन के लिये कार्यकर्ताओं ने खरीदा पर्चा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?