बोकारो : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Bokaro : विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो के सेक्टर-टू सी स्थित बोकारो इस्तापत विद्यालय व सेक्टर-6 स्थित इमामुल हई खान लॉ कालेज सभागार में शनिवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. पी-वन व पी-टू कर्मियों को स्वच्छ मतदान के तरीके समझाएं गए. डीसी विजया जाधव ने कर्मियों से कहा कि त्रुटिरहित, निष्पक्ष व भयमुक्त […] The post बोकारो : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण appeared first on lagatar.in.

Oct 19, 2024 - 17:30
 0  1
बोकारो : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

Bokaro : विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो के सेक्टर-टू सी स्थित बोकारो इस्तापत विद्यालय व सेक्टर-6 स्थित इमामुल हई खान लॉ कालेज सभागार में शनिवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. पी-वन व पी-टू कर्मियों को स्वच्छ मतदान के तरीके समझाएं गए. डीसी विजया जाधव ने कर्मियों से कहा कि त्रुटिरहित, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी मतदान कर्मी अनिवार्य रूप से निर्वाचन आयोग की मार्ग-निर्देशिका के अनुरूप प्रशिक्षण हासिल कर लें. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. प्रशिक्षण का हर बिन्दु महत्त्वपूर्ण है, मतदान कर्मी इसे गंभीरता से लें और डीएलएमटी द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से सुनें. मतदान से संबंधित कोई भी कार्य अपने मन से निष्पादित नहीं करना है. आयोग के नियमों पालन जरूरी है.

उन्होंने मॉक पोल की प्रक्रिया, सीआरसी, वोटिंग रिपोर्ट, टाइम प्रबंधन, वोटर इंफारमेशन स्लिप का सही से निष्पादन आदि बिंदुओं पर जानकारी दी. मतदान कर्मियों को वाट्सएप ग्रुप बनाने आदि के बारे में भी बताया. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी  एएमसी चास संजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, नोडल पदाधिकारी डीईओ जगरनाथ लोहरा, अतुल कुमार चौबे, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) परमेश्वर शर्मा आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर झड़प, गोलीबारी

The post बोकारो : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow