लातेहार: पांचवें प्रयास में झामुमो का खुला था खाता, बैद्यनाथ राम ने दिलायी थी जीत

Ashish Tagore Latehar: साल 2000 में अविभाजित बिहार से अलग होकर झारखंड एक नये राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. इन 24 सालों में झारखंड में पांच विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और छठे चुनाव का शंखनाद हो चुका है. वर्तमान झामुमो झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी है. लेकिन लातेहार विधानसभा क्षेत्र में झामुमो को […] The post लातेहार: पांचवें प्रयास में झामुमो का खुला था खाता, बैद्यनाथ राम ने दिलायी थी जीत appeared first on lagatar.in.

Oct 19, 2024 - 17:30
 0  1
लातेहार: पांचवें प्रयास में झामुमो का खुला था खाता, बैद्यनाथ राम ने दिलायी थी जीत

Ashish Tagore

Latehar: साल 2000 में अविभाजित बिहार से अलग होकर झारखंड एक नये राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. इन 24 सालों में झारखंड में पांच विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और छठे चुनाव का शंखनाद हो चुका है. वर्तमान झामुमो झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी है. लेकिन लातेहार विधानसभा क्षेत्र में झामुमो को अपना खाता खोलने में 19 वर्ष लग गये थे. इस दौरान चार विधानसभा चुनाव हुए. पांचवें विधानसभा चुनाव में झामुमो के बैद्यनाथ राम ने यहां से झामुमो का खाता खोला. साल 2000 में झारखंड में पहला विधानसभा चुनाव हुआ. इस चुनाव में झामुमो के प्रत्याशी रामदेव गंझू थे.

रामदेव गंझू 4154 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे थे

रामदेव गंझू 4154 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे थे. जदयू के बैद्यनाथ राम ने चुनाव जीता था. साल 2005 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर झामुमो के प्रत्याशी रामदेव गंझू थे. रामदेव गंझू ने13421 वोट लाया और दूसरे स्थान पर रहे थे. राजद के प्रकाश राम ने चुनाव जीता था. बैद्यनाथ राम तीसरे स्थान पर थे. 2009 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार रामदेव गंझू झामुमो के प्रत्याशी बने और 10076 वोट ला कर तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा के बैद्यनाथ राम चुनाव जीते थे. साल 2014 के विधानसभा चुनावों में झामुमो के प्रत्याशी मोहन गंझू थे और वे 23022 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. जेवीएम के प्रकाश राम जीते.

बैद्यनाथ राम ने हासिल किया सर्वाधिक 42.04 प्रतिशत वोट

अंतत: साल 2019 में झामुमो का खाता लातेहार विधानसभा सीट में खुला. इस बार झाममो के प्रत्याशी थे बैद्यनाथ राम. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बैद्यनाथ राम झामुमो में शामिल हो गये थे. चुनाव में उन्होंने भाजपा के ही प्रकाश राम को 16,328 वोटों से हराया. बैद्यनाथ राम को 76,507 और प्रकाश राम को 60,179 वोट मिले. उस चुनाव में कुल 67.44 प्रतिशत वोट पड़े थे. जिसमें बैद्यनाथ राम ने 42.04 प्रतिशत और प्रकाश राम ने 33.07 प्रतिशत मत हासिल किया था. झामुमो के वोट में 27.67 प्रतिशत का इजाफा हुआ था. इससे पहले झामुमो को साल 2000 के विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक 16.75 प्रतिशत मत हासिल हुआ था.

इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

The post लातेहार: पांचवें प्रयास में झामुमो का खुला था खाता, बैद्यनाथ राम ने दिलायी थी जीत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow