Kiriburu : सेल, गुवा के लीज क्षेत्र में अवैध निर्माणाधीन आवासों तोड़े गए
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, गुवा खदान प्रबंधन ने लीज क्षेत्र में गुवा पश्चिम पंचायत भवन कार्यालय के बगल में गुवा के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा बनाये जा रहे अवैध आवासों को गुरुवार को तोड़ दिया. इस कार्रवाई में सीआईएसएफ व पुलिस के जवान शामिल थे. गुवा सेल प्रबंधन को सूचना मिली कि लीज क्षेत्र में […] The post Kiriburu : सेल, गुवा के लीज क्षेत्र में अवैध निर्माणाधीन आवासों तोड़े गए appeared first on lagatar.in.
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, गुवा खदान प्रबंधन ने लीज क्षेत्र में गुवा पश्चिम पंचायत भवन कार्यालय के बगल में गुवा के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा बनाये जा रहे अवैध आवासों को गुरुवार को तोड़ दिया. इस कार्रवाई में सीआईएसएफ व पुलिस के जवान शामिल थे. गुवा सेल प्रबंधन को सूचना मिली कि लीज क्षेत्र में पश्चिमी पंचायत भवन के बगल में अवैध घर का निर्माण हो रहा है. सूचना मिलते ही प्रबंधन ने तुरंत इसकी लिखित शिकायत गुवा थाना में दर्ज करायी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने डॉ. टीके मंडल
उसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे गुवा पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवानों ने अवैध रूप से बन रहे घरों को तोड़ दिया. इस संबंध में सेल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर कहा है कि सेल के लीज क्षेत्र में बिना सेल प्रबंधन की अनुमति लिए घर बनाना या अतिक्रमण करना गैर कानूनी अपराध है. उसके बावजूद लोगों के द्वारा सेल के लीज क्षेत्र में घर बनाए जाने पर तुरंत ही घर को तोड़कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : इसी माह से शुरू होगा बड़ा आंदोलन – मधु कोड़ा
The post Kiriburu : सेल, गुवा के लीज क्षेत्र में अवैध निर्माणाधीन आवासों तोड़े गए appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?