MP : इंस्टा पर धार्मिक टिप्पणी करने से बुरहानपुर में भड़की हिंसा, सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने खदेड़ा
MadhyaPradesh : महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी है. यहां बुरहानपुर में इंस्टाग्राम पर धार्मिक टिप्पणी करने के बाद मंगलवार देर रात हिंसा भड़क उठी. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. भीड़ बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन बाजार बंद करवा दिया. स्थिति […]

MadhyaPradesh : महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी है. यहां बुरहानपुर में इंस्टाग्राम पर धार्मिक टिप्पणी करने के बाद मंगलवार देर रात हिंसा भड़क उठी.
हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. भीड़ बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन बाजार बंद करवा दिया.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग किया. मौके पर कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार भी पहुंचें.
#WATCH | Burhanpur, MP | SP Devendra Patidar said, "An FIR has been lodged in the police station regarding a viral post which had content that hurt religious sentiments. Before the FIR, a large number of people were agitating… They have been dispersed… If anyone posts such… pic.twitter.com/3VIrj69u17
— ANI (@ANI) March 19, 2025
इंस्टा पर चैट के दौरान की धार्मिक टिप्पणी
दरअसल बुरहानपुर के लोहारमंडी का रहने वाला एक युवक मंगलवार रात करीब 10 बजे इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था. चैट के दौरान उसने एक अन्य युवक के साथ बातचीत में धार्मिक टिप्पणी की, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
लोहारमंडी के युवक ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
लेकिन तब तक मामले की जानकारी पूरे इलाके में फैल गयी और लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आये.
अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें : एसपी
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.
उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पोस्ट करता है या कानून को अपने हाथ में लेता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 और 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जायेगा. इसके अनुसार उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
What's Your Reaction?






