NTA के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे,  अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री

NewDelhi :   नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि नीट परीक्षा में त्रुटियां क्षेत्र विशेष तक सीमित है. प्रधान  ने कहा कि एनटीए के किसी भी अधिकारी को दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा. […]

Jun 21, 2024 - 17:30
 0  4
NTA  के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे,  अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो :  शिक्षा मंत्री
NTA के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे,  अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री

NewDelhi :   नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि नीट परीक्षा में त्रुटियां क्षेत्र विशेष तक सीमित है. प्रधान  ने कहा कि एनटीए के किसी भी अधिकारी को दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा. उन पर  सख्त कार्रवाई की जायेगी .

सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.  

शिक्षा मंत्री  ने कहा कि  मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.  हम पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे. हमें बिहार सरकार से NEET परीक्षा के बारे में इनपुट मिला है. पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह जल्द ही भारत सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजेगी. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि त्रुटियां एक विशिष्ट क्षेत्र तक ही सीमित थीं.

हम शून्य त्रुटियों के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.  

प्रधान  ने कहा, हम शून्य त्रुटियों के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.  हमारी सरकार पहली बार 2024 में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम लेकर आयी. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर अफवाहें न फैलायें और इसे राजनीतिक नजरिए से न देखें.  मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम जिम्मेदार लोगों में से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और मुझे आपके सहयोग की उम्मीद है.

एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई जा रही है

धर्मेंद्र प्रधान  ने कहा कि  एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि  नीट मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. इक्का-दुक्का घटनाओं से उन लाखों छात्रों पर असर नहीं पड़ना चाहिए जो सही तरीके से परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow