NTA के अधिकारी दोषी पाये जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे, अफवाहें न फैलायें, नीट मुद्दे पर राजनीति न हो : शिक्षा मंत्री
NewDelhi : नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि नीट परीक्षा में त्रुटियां क्षेत्र विशेष तक सीमित है. प्रधान ने कहा कि एनटीए के किसी भी अधिकारी को दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा. […]
NewDelhi : नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि नीट परीक्षा में त्रुटियां क्षेत्र विशेष तक सीमित है. प्रधान ने कहा कि एनटीए के किसी भी अधिकारी को दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा. उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी .
VIDEO | “Specific question paper is there on the Darknet. This input has been given by Home Ministry’s prestigious organisation I4C. When we compared the document with our original question paper, we came to the conclusion that this is a case of paper leak. When you are… pic.twitter.com/7I7cK6fmyZ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2024
VIDEO | Here’s what Union Minister of Education Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) said while addressing a press conference in New Delhi.
“I want to assure everyone that the government is committed to protecting students’ rights. We will not compromise with transparency. We have… pic.twitter.com/XSt4vINA64
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2024
सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे. हमें बिहार सरकार से NEET परीक्षा के बारे में इनपुट मिला है. पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है और वह जल्द ही भारत सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजेगी. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि त्रुटियां एक विशिष्ट क्षेत्र तक ही सीमित थीं.
हम शून्य त्रुटियों के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
प्रधान ने कहा, हम शून्य त्रुटियों के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी सरकार पहली बार 2024 में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम लेकर आयी. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर अफवाहें न फैलायें और इसे राजनीतिक नजरिए से न देखें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम जिम्मेदार लोगों में से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और मुझे आपके सहयोग की उम्मीद है.
एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई जा रही है
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीट मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. इक्का-दुक्का घटनाओं से उन लाखों छात्रों पर असर नहीं पड़ना चाहिए जो सही तरीके से परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.
What's Your Reaction?