Patamada : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का शराब के नशे में वीडियो वायरल

लोगों ने की तबादला करने की मांग Patamada (Nanda Rajak) : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का एक वीडियो मंगलवार को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में काफी वायरल हो रहा है. जिसमें यह देखा जा रहा है कि डाकपाल शराब के नशे में सिर्फ एक बरमुडा पहनकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कार्यालय में आने वाले […] The post Patamada : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का शराब के नशे में वीडियो वायरल appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 17:30
 0  1
Patamada : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का शराब के नशे में वीडियो वायरल
  • लोगों ने की तबादला करने की मांग

Patamada (Nanda Rajak) : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का एक वीडियो मंगलवार को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में काफी वायरल हो रहा है. जिसमें यह देखा जा रहा है कि डाकपाल शराब के नशे में सिर्फ एक बरमुडा पहनकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इस दौरान हो रहे हंगामे के कारण कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों को भी काम करने में दिक्कत हो रही है. डाकपाल की हरकतों से आजिज लोगों ने उनका तबादला करने तथा दूसरे डाकपाल पदस्थापित करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : खड़ा ट्रक के पीछे बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इस संबंध में जेएलकेएम के नेता देवव्रत महतो ने बताया कि यह डाकपाल अक्सर इस तरह की हरकत करते हैं, जिससे कार्यालय आने वाले लोग त्रस्त हैं. इस संबंध में जल्द ही स्थानीय लोगों द्वारा एक शिकायत पत्र वरिष्ठ डाक अधीक्षक (एसएसपी) को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि डाकपाल राजकुमार भगत ने जब से यहां योगदान दिया है तब से सभी लोगों का पोस्ट ऑफिस जाना मुश्किल हो गया है. वह हमेशा ऑफिस में शराब पीकर बैठते हैं और लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं. नशे की हालत में होने की वजह से कोई काम करने की स्थिति में भी नहीं रहते हैं. कभी- कभी ऑफिस टाइम में गायब रहते हैं और बैठते भी हैं तो ब्लू टूथ स्पीकर लेकर. तेज आवाज के कारण कार्यालय के कामकाज पर बुरा असर पड़ता है. दूर दराज के गांवों से आने वाले लोग बैरंग ही लौट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur : एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत आईडीटीआर में पौधरोपण

The post Patamada : बोड़ाम उप डाकघर के डाकपाल का शराब के नशे में वीडियो वायरल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow