Patamada : बोड़ाम के कुटिमाकुली में आग से खाक हुआ फूस का घर

Patamada (Nanda Rajak) : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा पंचायत अंतर्गत कुटिमाकुली गांव निवासी कार्तिक हांसदा के फूस के मकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसके कारण उसकी फूस का मकान जलकर स्वाहा हो गया. साथ ही घर में रखा धान, चावल, वस्त्र एवं नकद राशि समेत सभी जरूरी सामान […] The post Patamada : बोड़ाम के कुटिमाकुली में आग से खाक हुआ फूस का घर appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  2
Patamada : बोड़ाम के कुटिमाकुली में आग से खाक हुआ फूस का घर

Patamada (Nanda Rajak) : बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा पंचायत अंतर्गत कुटिमाकुली गांव निवासी कार्तिक हांसदा के फूस के मकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसके कारण उसकी फूस का मकान जलकर स्वाहा हो गया. साथ ही घर में रखा धान, चावल, वस्त्र एवं नकद राशि समेत सभी जरूरी सामान जलकर भी खाक हो गए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल वार्षिक अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता संपन्न

हादसे के समय कार्तिक के बुजुर्ग माता-पिता थे घर पर

गांव के उमेश चंद्र महतो ने बताया कि कार्तिक हांसदा पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया हुआ है. घर में उसके बुजुर्ग माता-पिता ही थे. कार्तिक हांसदा के पिता मकर हांसदा के अनुसार वे लोग सोए हुए थे. उसी दौरान रात करीब तीन बजे कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वे जाग गए. फिर देखा कि घर में लगी आग से सारा सामान धू-धू कर जल रहा है. किसी तरह घऱ से भागकर दोनों ने जान बचायी. उसके बाद ग्रामीणों ने कैनाल से मोटर पंप के सहारे पानी का छिड़काव किया जिससे आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कुछ भी नहीं बचा.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : प्रखंड स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन

वाहन चालकों ने आगजनी की दी सूचना

कुटिमाकुली गांव टाटा- पटमदा मुख्य सड़क के किनारे स्थित हैं. रात में उक्त सड़क से वाहनों का आना-जाना होता है. इसी दौरान किसी वाहन के चालक ने आग देखी. उसने गाड़ी रोककर एक ग्रामीण को जगाकर इसकी जानकारी दी. उसके बाद पूरे गांव में हल्ला हो गया. लोग जुटे तथा आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया जाता है कि कार्तिक हांसदा का परिवार काफी गरीब है. मजदूरी करके किसी तरह परिवार का गुजारा होता है. इस घटना के बाद परिवार के लोग बेघर हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में आवारा कुत्तों का आतंक, चार को किया जख्मी

The post Patamada : बोड़ाम के कुटिमाकुली में आग से खाक हुआ फूस का घर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow