Ranchi: रुक्का डैम हुआ लब लब, तीन फाटक खोला गया
Ranchi: रांची का सबसे बड़ा डैम, रुक्का डैम लगतार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण लबालब भर गया है. जिसके बाद मंगलवार की सुबह डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया है. ताकि अतिरिक्त पानी को निकाला जा सके. रूक्का डैम से रांची शहर की बड़ी आबादी को जलापूर्ति होता है. साथ […] The post Ranchi: रुक्का डैम हुआ लब लब, तीन फाटक खोला गया appeared first on lagatar.in.

Ranchi: रांची का सबसे बड़ा डैम, रुक्का डैम लगतार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण लबालब भर गया है. जिसके बाद मंगलवार की सुबह डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया है. ताकि अतिरिक्त पानी को निकाला जा सके. रूक्का डैम से रांची शहर की बड़ी आबादी को जलापूर्ति होता है. साथ ही सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से पनबिजली तैयार किया जाता है.
बताते चले की इस डैम की पानी रोकने की अधिकतम क्षमता 36 फीट है. बीती शाम को ही डैम का वाटर लेवल 32 फीट से पार कर गया था. सोमवार की रात में हुई तेज बारिश के बाद डैम में पानी खतरे के निशान को पार कर गया. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तक डैम में पानी का लेवल मात्र 23 फिट था. लेकिन तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
The post Ranchi: रुक्का डैम हुआ लब लब, तीन फाटक खोला गया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






