SC का आदेश, हड़ताली डॉक्टर मंगलवार तक ड्यूटी पर लौट जायें, नहीं तो होगी कार्रवाई… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk सुप्रीम कोर्ट आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों पर सख्त हो गया है.   आदेश जारी कर कल(मंगलवार) शाम तक काम पर लौटने को क्हा.  कोर्ट ने कहा कि यदि मंगलवार शाम पांच  बजे तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही […] The post SC का आदेश, हड़ताली डॉक्टर मंगलवार तक ड्यूटी पर लौट जायें, नहीं तो होगी कार्रवाई… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Sep 10, 2024 - 05:30
 0  2
SC का आदेश, हड़ताली डॉक्टर मंगलवार तक ड्यूटी पर लौट जायें, नहीं तो होगी कार्रवाई… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk

सुप्रीम कोर्ट आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों पर सख्त हो गया है.   आदेश जारी कर कल(मंगलवार) शाम तक काम पर लौटने को क्हा.  कोर्ट ने कहा कि यदि मंगलवार शाम पांच  बजे तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एसपी और डीएम को निर्देश दिये कि डॉक्टरों की सुरक्षा की व्यवस्था करें. पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया कि कल शाम पांच बजे तक काम पर लौटने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाये.

डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान अब तक 23 लोगों की मौत हो गयी   : जान लें कि सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की लंबे समय से जारी हड़ताल के कारण यह आदेश दिया है. जान लें कि कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल राज्य की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को एक बंद लिफाफा सौंपा. इसमें कथित तौर पर मौजूदा स्थिति का ब्योरा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के हवाले की गयी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान अब तक 23 लोगों की मौत हो गयी है.  याद करें कि पिछले माह 8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गयी थी. इसके बाद से डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

सीजेआई ने राज्य सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा : कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों से सुरक्षा के आश्वासन के साथ काम पर लौटने को कहा है. जब डॉक्टरों की ओर से पेश वकील ने कहा कि डॉक्टर काम पर लौटने में सहज नहीं हैं, क्योंकि डॉक्टरों को लगातार धमकाया जा रहा है. इसके बाद सीजेआई ने राज्य सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही कोर्ट ने  सीआईएसएफ को निर्देश जारा किया कि बिना आई-कार्ड के कोई भी आरजी कर आपातकालीन वार्ड में प्रवेश न करने पाये.

  पीएम मोदी ने पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन को बताया ऐतिहासिक :   भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक काफी ऐतिहासिक रहा. देश के पैरा-एथलीटों ने कुल 29 मेडल अपने नाम किये . इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीटों की सराहना की है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पैरा-एथलीटों के खेल के प्रति समर्पण और अदम्य साहस की प्रशंसा की.उन्होने लिखा, पैरा ओलंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है. भारत बहुत खुश है कि हमारे अविश्वसनीय पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. ‘यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य साहस के कारण है. उनके खेल प्रदर्शन ने हमें याद करने के लिए कई पल दिये हैं और कई आने वाले एथलीटों को प्रेरित किया है. पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों का रविवार शाम को समापन हो गया. स्टेड डी फ्रांस में समापन समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग 64,000 दर्शकों और 8,500 से अधिक एथलीटों संग उनके स्टाफ ने भाग लिया. 11 दिनों की प्रतियोगिता के बाद, भारतीय पैरा-एथलीटों ने पेरिस पैरालिंपिक में 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक जीते.

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, 48 लोगों की मौत :   नाइजीरिया के नाइजर में हाईवे पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया. विस्फोट में 48 लोगों की मौत हो गयी. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्ला बाबा-आराह ने रविवार को राज्य की राजधानी मिन्ना में संवाददाताओं को बताया कि पेट्रोल से भरे टैंकर की बीदा-अगाई-लापई राजमार्ग पर मवेशियों से लदे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसके कारण गैसोलीन टैंकर में विस्फोट हो गया. बाबा-आराह ने बताया कि आग की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गये. जिससे 48 लोगों की मौत हो गयी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 मवेशी भी मारे गये.

उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति :      भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या उन्हें आतंकवाद का समर्थन करने वालों का ही वोट चाहिए? यह लोग पत्थरबाजी और नशा करने वालों को खुली छूट देना चाहते हैं, ताकि जम्मू-कश्मीर पूरी तरह बर्बाद हो जाये, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अफजल गुरु को फांसी नहीं होनी चाहिए थी. उमर अब्दुल्ला के इसी बयान पर अब अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जो कोई भी ऐसे बयान देकर वोट बटोरना चाहते हैं, हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे. मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि वो चाहे जितनी मर्जी कोशिश कर लें, न ही उनकी सरकार बनेगी और न ही यह लोग पत्थरबाजों को पनाह दे पायेंगे.  अनुराग ठाकुर ने पीओके पर कहा, “अब वहां के लोग भी भारत के विकास को देखकर हमारा हिस्सा बनना चाहते हैं.

 जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर :  जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी मारे गये. भारतीय सेना ने कहा कि घुसपैठ की संभावित कोशिश के संबंध में खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर, सेना द्वारा 8 और 9 सितंबर की मध्यरात्रि को सामान्य क्षेत्र लाम, नौशेरा में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और अब तक दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध में उपयोग किये जाने वाले सामान बरामद किये गये हैं. सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिसके लिए हवाई प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा है सेना ने आगे कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पिछले दिनों घुसपैठ में बढ़ोतरी हुई है, खासकर सर्दियों की शुरुआत और बर्फबारी से रास्ते बाधित होने से पहले. जम्मू संभाग के पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के पहाड़ी जिलों में पिछले दो महीनों के दौरान सेना, सुरक्षाबलों और नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमले हुए हैं.

कानपुर में टला रेल हादसा, ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर इंजन से टकराया  :  उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. एलपीजी सिलेंडर अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर रखा गया था. लोको पायलट की सूझबूझ से अनहोनी टल गयी. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर के पास से पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिला है. बताया जा रहा है कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गया. सिलेंडर रेल इंजन से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरा और फटने से बच गया. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये. आरपीएफ और जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. जांच टीम साक्ष्य जुटा रही है. रविवार (8 सितंबर) शाम से रात 8:30 बजे तक मौके पर सक्रिय फोन नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है. बता दें कि पिछले महीने 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड ने की थी.

 राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल :  राजस्थान के फलोदी जिले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया,  स्कूल कैंपर पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गयी और करीब 9 बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों को राजकीय जिला अस्पताल फलोदी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे कैंपर में सवार होकर मरुस्थल पब्लिक स्कूल में पढ़ने जा रहे थे. वाहन का संचालन स्कूल की ओर से ही किया जाता था. सीएमएचओ अभिषेक अग्रवाल अपनी मेडिकल टीम के साथ घायल बच्चों का इलाज कर रहे हैं. दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, सड़क के बीच में कुत्ता आ जाने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फलोदी पडियाल रानीसर मार्ग पर कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है. अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, वाहन में छोटे बच्चे थे.अब मैं यह नहीं कह सकता कि किसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई. यह एक निजी स्कूल का वाहन था. स्कूल प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए

 

The post SC का आदेश, हड़ताली डॉक्टर मंगलवार तक ड्यूटी पर लौट जायें, नहीं तो होगी कार्रवाई… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow