नीट पीजी 2024 परीक्षा अब 11 अगस्त को, केंद्र सरकार की SC में गुहार, पांच मई की नीट यूजी परीक्षा रद्द करना तर्कसंगत नहीं…

NewDelhi :  पेपर लीक के कारण पिछली बार NEET PG 2024 की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. जान लें कि अब परीक्षा की नयी तारीख घोषित कर दी गयी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने शुकवार को नोटिस जारी कर जानकारी साझा की. बताया कि 11 अगस्त को दो पालियों […]

Jul 6, 2024 - 05:30
 0  2
नीट पीजी 2024 परीक्षा अब 11 अगस्त को, केंद्र सरकार की SC में गुहार, पांच मई की नीट यूजी परीक्षा रद्द करना तर्कसंगत नहीं…
नीट पीजी 2024 परीक्षा अब 11 अगस्त को,  केंद्र सरकार की SC में गुहार, पांच मई की नीट-यूजी परीक्षा रद्द करना तर्कसंगत नहीं....  

NewDelhi :  पेपर लीक के कारण पिछली बार NEET PG 2024 की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. जान लें कि अब परीक्षा की नयी तारीख घोषित कर दी गयी है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने शुकवार को नोटिस जारी कर जानकारी साझा की. बताया कि 11 अगस्त को दो पालियों में NEET PG 2024 परीक्षा आयोजित की जायेगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

नीट पीजी 2024 परीक्षा पहले 23 जून को होने वाली थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक व परीक्षा धांधली के मद्देनजर एहतियातन परीक्षा स्थगित कर दी थी.

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के डॉ अभिजात शेठ ने कहा कि  नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जायेगी… छात्रों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. कहा कि  NEET-PG 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 ही रहेगी. मानक सामान्यीकरण अनुपात दो पालियों में लागू किया जायेगा

 

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि पांच मई को हुई नीट-यूजी परीक्षा रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा. कहा कि परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने से लाखों ईमानदार छात्र प्रभावित होंगे.  सीबीआई को कथित अनियमितताओं की व्यापक जांच करने के लिए कहा गया है. केंद्र सरकार ने कहा कि वह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है.  कहा कि गोपनीयता के बड़े पैमाने पर उल्लंघन के सबूत के अभाव में पूरी परीक्षा को रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा. पिछली परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और उच्चस्तरीय जांच की मांग संबंधी याचिकाओं पर आठ जुलाई को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow