बिहार : राजद ने 28वां स्थापना दिवस मनाया, लालू बोले, अगस्त तक गिर सकती है मोदी सरकार, कार्यकर्ता रहें तैयार
Patna : राजद ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस समारोह राजद के राज्य कार्यालय सहित सभी जिलों में धूमधाम से मनाया. पटना कार्यालय में आयोजित समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया. इस दौरान लालू यादव ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार […]
Patna : राजद ने शुक्रवार को अपना 28वां स्थापना दिवस समारोह राजद के राज्य कार्यालय सहित सभी जिलों में धूमधाम से मनाया. पटना कार्यालय में आयोजित समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया. इस दौरान लालू यादव ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार कमजोर है. अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है. कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं. इसलिए हमें पूरी तरह तैयार रहना है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | RJD president Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd), party leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) and others attend party’s 28th foundation event in Patna.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/xj5EACia9m
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2024
लालू प्रसाद ने कहा, तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगा
लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगा . उसी को जिम्मा दिया है. मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि साथ देंगे. उन्होंने कहा कि राजद ने पिछले 27 सालों में कई नरम-गरम, उतार-चढ़ाव देखें हैं, लेकिन राजद हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. भरोसा दिलाता हूं कि राजद अभी और ऊंचाई पर पहुंचेगा.
मोदी सबसे कमजोर पीएम : तेजस्वी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी. नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. कहा कि हमने लोकसभा में अच्छी लड़ाई लड़ी. कुछ और सीटें मिल जाती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होते. पार्टी के अंदरूनी कलह पर प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इधर-उधर करने वालों से पार्टी को मुक्ति पाने की जरूरत है.
पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़े निर्णय लेंगे
पार्टी में चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, उसे विधायक का टिकट नहीं देंगे. पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़े निर्णय लेंगे. कई विधायकों के टिकट भी काटने पड़े तो काटेंगे. उन्होंने कहा कि समीक्षा में कई बातें सामने आयी हैं. जमीनी सच्चाई जानने के लिए पार्टी ने टीमें उतारी हैं. इस बार चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. कहा कि विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 में करा लें या 2025 में, इस बार सरकार महागठबंधन की ही बनेगी.
What's Your Reaction?