ब्रिटेन में लेबर पार्टी की वापसी, स्टार्मर नये प्रधानमंत्री होंगे, पीएम मोदी ने दी बधाई
सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए किंग चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे London : मानवाधिकार अधिवक्ता लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को शुक्रवार को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों के साथ लेबर पार्टी के संबंधों में सकारात्मक बदलाव की […]
सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए किंग चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे
London : मानवाधिकार अधिवक्ता लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को शुक्रवार को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों के साथ लेबर पार्टी के संबंधों में सकारात्मक बदलाव की वकालत की है. स्टार्मर ने अपनी पार्टी को मजबूत जनादेश मिलने पर भारत के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) समेत नयी रणनीतिक साझेदारी का संकल्प जताया था. स्टार्मर की अगुवाई में लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi congratulates Keir Starmer on winning UK elections; thanks Rishi Sunak for admirable leadership
Read @ANI Story | https://t.co/ThuGyrJHxG#KeirStarmer #PMModi #RishiSunak pic.twitter.com/5Rifg4DTHB
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2024
STORY | PM Modi congratulates Keir Starmer on ‘remarkable victory’ in UK general elections
READ: https://t.co/37cEPHDjwz pic.twitter.com/urmFQI3ZuH
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2024
Sunak arrives at Buckingham Palace to meet King Charles to formally resign as UK Prime Minister
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्मर को बधाई देते हुए कहा, ब्रिटेन आम चुनाव में शानदार जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं.
लेबर पार्टी 410 सीटें जीत चुकी है , कंजर्वेटिव पार्टी पार्टी सिर्फ 119 सीटें ही जीत पायी है.
जान लें कि एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत मिली है. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद देश में लेबर पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अब तक जो नतीजे सामने आये हैं, उसमें लेबर पार्टी 410 सीटें जीत चुकी है .सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 119 सीटें ही जीत पायी है. 650 में से 641 सीटों पर नतीजों का ऐलान किया जा चुका है. स्टार्मर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव की बयार शुरू हो गयी है. ईमानदारी से कहूं तो ये बदली हुई लेबर पार्टी है, जो देश की सेवा के लिए तैयार है. पार्टी का हार के बाद सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए किंग चार्ल्स से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे और इस्तीफा दिया.
स्टार्मर ने विजय रैली में समर्थकों से कहा,बदलाव अब शुरू होगा
स्टार्मर (61) ने एक विजय रैली में समर्थकों से कहा कि बदलाव अब शुरू होगा. दिसंबर 2019 में करारी चुनावी हार के बाद लेबर पार्टी की किस्मत में प्रभावशाली, विजयी उलटफेर का श्रेय अब जाहिर तौर पर स्टार्मर के खाते में जायेगा. वह ब्रिटिश भारतीयों के साथ अपनी पार्टी के रिश्ते को नये सिरे से आकार देने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूर्व नेता जेरेमी कॉर्बिन के कार्यकाल में कश्मीर पर कथित भारत विरोधी रुख को लेकर प्रभावित हुए थे. स्टार्मर ने अपने विजय संबोधन में कहा, साढ़े चार साल तक पार्टी में बदलाव का यही मकसद है: एक बदली हुई लेबर पार्टी जो हमारे देश की सेवा करने के लिए तैयार है,
लेबर पार्टी की सरकार भारत के साथ लोकतंत्र पर आधारित संबंध तलाशेगी
ब्रिटेन को कामकाजी लोगों की सेवा में फिर से लगाने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री के तौर पर भारत के प्रति उनका रुख लेबर पार्टी के 2024 के चुनावी घोषणापत्र में प्रदर्शित हुआ था जिसमें भारत के साथ एक नयी रणनीतिक साझेदारी की बात कही गयी है, जिसमें एक मुक्त व्यापार समझौते के साथ-साथ सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना शामिल है. उन्होंने पिछले साल इंडिया ग्लोबल फोरम में कहा था, मेरा आज आप सबके लिए स्पष्ट संदेश है. यह बदली हुई लेबर पार्टी है. स्टार्मर ने कहा, मेरी लेबर पार्टी की सरकार भारत के साथ लोकतंत्र और आकांक्षा के हमारे साझा मूल्यों पर आधारित संबंध तलाशेगी.
ब्रिटेन में हिंदुओं के प्रति नफरत के लिए बिल्कुल जगह नहीं है
पिछले सप्ताह प्रचार अभियान के दौरान उत्तरी लंदन के किंग्सबरी में श्री स्वामीनारायण मंदिर की यात्रा के दौरान, उन्होंने ब्रिटिश हिंदुओं के लिए अपने संदेश में कहा था कि ब्रिटेन में हिंदुओं के प्रति नफरत के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है. यह एक संदेश है जिसे वह पिछले कुछ वर्षों से दिवाली और होली के उत्सवों के दौरान दोहराते रहे हैं, जिसमें लेबर पार्टी को विपक्ष में 14 वर्षों के बाद शासन करने के लिए तैयार बताया जाता रहा है. राजनीति में आने से पहले स्टार्मर एक लंबा अरसा विधिक पेशे में बिता चुके हैं. उन्हें सबसे पहले 2015 में लंदन से लेबर पार्टी का संसद सदस्य चुना गया था.
स्टार्मर भी ऋषि सुनक की तरह ऑक्सफोर्ड विवि से पढ़े हैं
स्टार्मर और उनकी पत्नी ने अपने दो किशोर बच्चों को राजनीतिक चमक-दमक से दूर ही रखा है. उनकी पत्नी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में काम करती हैं. लंदन में एक औजार निर्माता पिता और एनएचएस में सेवारत नर्स माता के घर में जन्मे स्टार्मर का अधिकतर जीवन सरे के ऑक्स्टेड कस्बे में बीता. वह भाषण में अपनी मां को लेकर भी भावुक दिखे जो 2015 में उनके पहली बार सांसद बनने से कुछ सप्ताह पहले दुनिया छोड़कर चली गयी थीं. स्टार्मर भी निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तरह ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़े हैं.
What's Your Reaction?