असम : 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भरा, 15 मजदूर फंसे, सेना बुलाई गयी

Guwahati : असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान(रैट माइनर्स खदान) में सोमवार को हादसा होने की खबर है. बताया जाता है कि खदान में अचानक पानी भर जाने से 15 मजदूर अंदर फंस गये. खतरा बढ़ता देख अब मजदूरों के रेस्क्यू में सेना बुलाई गयी है. NDRF और […]

Jan 8, 2025 - 05:30
 0  1
असम : 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भरा, 15 मजदूर फंसे, सेना बुलाई गयी

Guwahati : असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान(रैट माइनर्स खदान) में सोमवार को हादसा होने की खबर है. बताया जाता है कि खदान में अचानक पानी भर जाने से 15 मजदूर अंदर फंस गये. खतरा बढ़ता देख अब मजदूरों के रेस्क्यू में सेना बुलाई गयी है. NDRF और SDRF की टीम उनकी मदद में जुट गयी है. असम के माइनिंग मिनिस्टर कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे नौसेना के गोताखोर

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को जानकारी दी कि दीमा हसाओ जिले की एक कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए नौसेना के गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया गया है. कोयला  खदान के अंदर पानी भरने से  स्थिति गंभीर हो गयी है . जलस्तर लगभग 100 फीट तक पहुंच चुका है. कहा कि गोताखोर विशाखापत्तनम से  यहां पहुंचने वाले हैं.

दो मोटरों की मदद से पानी बाहर निकाला जा रहा है

भारतीय सेना के साथ असम राइफल्स के गोताखोर और मेडिकल टीम सहित इंजीनियर्स टास्क फोर्स मजदूरों के रेस्क्यू में लग गया है. सूत्रों के अनुसार खदान में 100 फीट तक पानी भर गया है.  दो मोटरों की मदद से  पानी बाहर निकाला जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, खदान में अचानक पानी भर गया  

दीमा हसाओ जिले के एसपी मयंक झा ने खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई है. प्रत्यक्षदर्शियों कहना है कि अचानक खदान में पानी भर गया, जिसके कारण मजदूर खदान में ही फंसे रह गये, बाहर नहीं निकल पाये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow