दिल्ली विस चुनाव : DEO ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की, बार बार बुलाती हैं CM..

NewDelhi : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज होनी है. नयी दिल्ली सीट को लेकर घमासान बढ़ गया है क्योंकि दिल्ली के चुनाव अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज कर लिखकर आम आदमी पार्टी (आप) की शिकायत की है. चुनाव अधिकारी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि आप […]

Jan 8, 2025 - 05:30
 0  2
दिल्ली विस चुनाव : DEO ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की, बार बार बुलाती हैं CM..

NewDelhi : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज होनी है. नयी दिल्ली सीट को लेकर घमासान बढ़ गया है क्योंकि दिल्ली के चुनाव अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज कर लिखकर आम आदमी पार्टी (आप) की शिकायत की है. चुनाव अधिकारी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि आप के प्रतिनिधि बार-बार ऐसी जानकारी मांग रहे हैं जो उन्हें दी नहीं जा सकती. कहा कि दिल्ली की CM उन्हें बिना किसी मतलब के बार बार मिलने के लिए बुलाती हैं.

DEO ने चार जनवरी को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा

खबर है कि चुनाव अधिकारी (DEO) ने चार जनवरी को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. जान लें कि आप के नेता लगातार दावे पर दावे किये जा रहे हैं कि नयी दिल्ली सीट पर गलत तरीके से मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने की कोशिश की जा रही है. एक दिन पूर्व सीएम आतिशी ने आरोप लगाया था कि समरी रिवीजन के बाद 10 हजार से अधिक वोटर्स के नाम जोड़ने के आवेदन आयोग में आये है. साथ ही हजारों नाम काटने के लिए आवेदन भी जमा किये गये हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता बार-बार ऑब्जेक्टर्स  की व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं

डीईओ का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता बार-बार उनके कार्यालय में आकर ऑब्जेक्टर्स (वोटर लिस्ट में किसी नाम पर आपत्ति जाहिर करने वाले) की व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं, जबकि भारतीय निर्वाचन आयोग की दिशानिर्देशों के तहत ऐसा करना मुमकिन नहीं है. अधिकारी ने आतिशी की शिकायत करते हुए लिखा है कि उनकी ओर से पहले भी बिना कोई एजेंडा बताये उन्हें तलब किया गया, जहां वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा हुई. अपने पत्र में डीईओ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मार्गदर्शन देने को कहा है कि क्या उन्हें सरकार द्वारा बुलाये जाने वाली ऐसी बैठकों में जाने की अनुमति है

संजय सिंह ने तंज कसा, डीईओ कोई लाट साहब नहीं हैं

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में कहा कि हमारी पार्टी ने शिकायत को लेकर उनसे मुलाकात की, जिसे वह धमकी मान रहे हैं. संजय सिंह ने तंज कसा कि वह(डीईओ) कोई लाट साहब नहीं हैं. उनकी जवाबदेही बनती है. अपने वोटर लिस्ट के बारे में पूछना और फर्जी ऑब्जेक्टर के बारे में जानकारी लेना क्या डराना-धमाका होता है?

आम आदमी पार्टी  हर संवैधानिक संस्था को धमकाती है

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने डीईओ के पत्र के संदर्भ में कहा कि आम आदमी पार्टी  हर संवैधानिक संस्था को धमकाती है. उनका अर्बन नक्सल’ वाला स्वभाव हमेशा बना रहता है. लेकिन अधिकारी अब उनकी (आप) धमकियों से चिंतित नहीं हैं. उनका शीर्ष नेता एक अपराधी है और उनकी धमकियां काम नहीं आयेंगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow