दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में ईडी की रेड, 41 लाख बरामद
NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से जुड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में कई स्थानों पर छापेमारी किये जाने की खबर है. जान लें कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी), जीएनसीटीडी दिल्ली द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी की जांच में दिल्ली में […]
NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से जुड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में कई स्थानों पर छापेमारी किये जाने की खबर है. जान लें कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी), जीएनसीटीडी दिल्ली द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी की जांच में दिल्ली में 10 एसटीपी के अपग्रेडेशन में 1943 करोड़ रुपये के घोटाला सामने आया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ED seizes Rs 41 lakh in raids at four cities in STP ‘scam’ in Delhi Jal Board
Read @ANI Story | https://t.co/koqLfT2XD0#ED #Raid #DelhiJalBoard #STPScam pic.twitter.com/elKRhBuUl9
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2024
ईडी की रेड में 41 लाख रुपये नकद बरामद
एसीबी की एफआईआर में यूरोटेक एनवायरनमेंटल प्राइवेट लिमिटेड नाम की सहित अन्य पर बढ़ी हुई दरों पर टेंडर हासिल करने के लिए मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया है, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है. ईडी की रेड में 41 लाख रुपये नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. ईडी ने इसे जब्त कर लिया है. इसमें चार टेंडर शामिल हैं, जिनकी कीमत 1943 करोड़ रुपये हैं. यह अक्टूबर 2022 में तीन संयुक्त उद्यम संस्थाओं को दिये गये. ईडी की जांच में सामने आया है है निविदाएं बढ़ी हुई दरों पर दी गयी थीं.
कंपनियों ने टेंडर लेकर दूसरी कंपनी को दे दिया ठेका
ईडी के अनुसार तीनों संयुक्त उद्यमों ने निविदाएं हासिल करने के लिए ताइवान की एक परियोजना से जारी एक ही अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया. इसके अलावा, तीनों संयुक्त उद्यमों ने हैदराबाद की मैसर्स यूरोटेक एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को काम का उप-ठेका दिया.ईडी इस कथित घोटाले में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों, संयुक्त उद्यमों और मैसर्स यूरोटेक एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की भूमिका की जांच कर रही है.
What's Your Reaction?